ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः महागठबंधन में सीटों का ऐलान, RJD को 20 और कांग्रेस को 9 सीट

जीतनराम मांझी गया लोकसभा सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से चली आ रही खींचतान पर शुक्रवार को विराम लग गया. महागठबंधन ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा.

महागठबंधन के नेताओं ने पटना में एक ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा, वहीं कांग्रेस को नौ सीटें दी गई हैं.

हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव नजर नहीं आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा

  • आरजेडी - 20
  • कांग्रेस - 9
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा - 3
  • राष्ट्रीय लोक समता पार्टी - 5
  • विकासशील इंसान पार्टी -3
  • सीपीआईएमएल- एक (आरजेडी कोटा)

प्रथम चरण के चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान

  • गया लोकसभा सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी
  • नवादा लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की विभा देवी
  • जमुई लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से भूदेव चौधरी
  • औरंगाबाद से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के उपेंद्र प्रसाद
  • लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कांफ्रेंस में नहीं नजर आए बड़े नेता

महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बताने के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी जैसे बड़े नेता नजर नहीं आए. प्रेस कॉन्फेंस में आरजेडी नेता मनोज झा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राबड़ी देवी के आवास पर सभी दलों के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सीटों के मामले पर मंथन किया गया.

पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के बड़े नेता भी प्रेस कांफेंस में पहुंचेंगे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलों के प्रदेश अध्यक्ष ही पहुंचे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को मीडिया के सामने रखा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी से मनोज झा, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से दानिश रिजवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से सत्यानंद दांगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा शामिल हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×