मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आचार संहिता उल्लंघन मामले में रेलवे और एविएशन मिनिस्ट्री को नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन मामले में रेलवे और एविएशन मिनिस्ट्री को नोटिस

EC ने रेलवे और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री पर आदर्श आचार संहिता लागू करने में ढिलाई बरतने के लिए नाराजगी जाहिर की

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
आचार संहिता उल्लंघन मामले में रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस
i
आचार संहिता उल्लंघन मामले में रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

चुनाव आयोग ने रेलवे और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री पर आदर्श आचार संहिता लागू करने में ढिलाई बरतने के लिए नाराजगी जाहिर की है. चुनाव आयोग ने एयर इंडिया और रेलवे  के टिकट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है. साथ ही दोनों मंत्रालयों से पूछा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी अब तक बोर्डिंग पास और टिकटों से पीएम मोदी की तस्वीर क्यों नहीं हटाई गई है.

क्यों हो रहा है चाय के कप पर बवाल?

इससे पहले शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय मिलने पर सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे थे. विवाद बढ़ता देख रेलवे ने तुरंत इस तरह के प्रिंटेड कप को हटा दिया था. साथ ही रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चीफ सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर पीएम मोदी

मदुरई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर पीएम मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर लगे होने का भी मामला सामने आया है. कुछ यात्रियों ने इस बोर्डिंग पास को ट्वीट करके चुनाव आयोग को उसमें टैग किया था. एयर इंडिया ने अपने बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर लगाई थी वो वाइब्रेंट गुजरात समिट का विज्ञापन था.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के कैंपेन 'चौकीदार चोर है' के जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन लॉन्च किया था जिसके बाद पार्टी के अधिकांश नेताओं ने पीएम मोदी की तर्ज पर ट्विटर पर अपने नाम के पहले 'मैं भी चौकीदार' लगाया था. लकिन लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद इस तरह का विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. इसी के तहत चुनाव आयोग ने दोनों मंत्रालयों को राजनीतिक प्रचार के लिए नोटिस जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT