advertisement
वो जमाना याद है, जब चुनाव के दिनों में दूरदर्शन पर हर पार्टी को बराबर समय मिलता था? देश से लेकर टीवी के परदे तक 'साम्यवाद' था. फिर टीवी क्रांति आई. न्यूज चैनलों की भरमार हो गई. चुनावों में सबको बराबर स्क्रीन टाइम का साम्यवाद खत्म हो गया और 2014 आते-आते टीवी परदे पर साम्राज्यवाद हावी हो गया.
लेकिन जैसे ये काफी नहीं था, 31 मार्च, 2019 को एक नया चैनल आया. नाम है - नमो टीवी. इसपर मोदी ही मोदी दिखते हैं - 100 प्रतिशत. लोगों ने जानना चाहा - किसका चैनल है? जवाब नहीं मिला. लोगों ने जानना चाहा - इजाजत कैसे मिली? अब तक जो पता चला है वो ये है कि इस चैनल के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से परमिशन नहीं मिली है. मंगलवार को टाटा स्काई के सीईओ ने एनडीटीवी को बताया कि ये न्यूज नहीं स्पेशल सर्विसेज चैनल है. और फीड (वीडियो) इंटरनेट के जरिए बीजेपी से आती है.
अब देश में डिजिटल कंटेंट के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. लेकिन यहीं पेंच है. 2014 में जब एक न्यूज वेबसाइट ने अपनी हिस्सेदारी एक विदेशी कंपनी को बेचनी चाही तो सरकार ने कहा कि भले ही आप डिजिटल हों लेकिन चूंकि आप न्यूज दिखाते हो इसलिए आप ब्रॉडकास्ट के कानून से बंधे हो. फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी लो. अब सवाल ये है कि जब उस न्यूज लेकिन नॉन ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म को कानूनी इजाजत की जरूरत थी तो 'नमो टीवी' को क्यों नहीं है? आम आदमी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से पूछा है. देखिए लोकतंत्र के पहरेदार चुनाव आयोग से क्या जवाब मिलता है? एक बात और है. जवाब मिलने में देर हुई तो सब बंटाधार. लोकसभा चुनाव 2019 में जनमत को गोरिल्ला मार्केटिंग के पंजे से बचाना है तो चुनाव आयोग को फैसला जल्द लेना होगा.
केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद उन्होंने एक रोड शो किया. साथ में प्रियंका गांधी भी थीं. रोड शो के दौरान जबरदस्त भीड़ जुटी. हर कोई राहुल और प्रियंका गांधी से हाथ मिलाना चाहता था. वायनाड रोड शो से आई तस्वीरों से जो एक तस्वीर निकलकर आती है वो ये है कि राहुल का दक्षिण जाना वाकई पार्टी को वहां पांव फैलाने में मदद कर सकता है.
इस बार बीजेपी केरल में घुसने की पूरी कोशिश कर रही है. राज्य में हिंदू आबादी 50 % है. मुस्लिम 28 और क्रिश्चियन 21% हैं. बावजूद हिंदू बहुल इस राज्य में बीजेपी को कभी कामयाबी नहीं मिली. लेफ्ट ने हमेशा यहां की राजनीति को डॉमिनेट किया. कोई ताज्जुब नहीं कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबरीमला मंदिर में महिलाओं को एंट्री मिलनी चाहिए तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वहां लंबा प्रदर्शन किया. निशाना सीधे पर हिंदू वोटर थे. इस बैकग्राउंड में केरल का चुनाव इस बार बड़ा रोचक है. राहुल के केरल आने से बीजेपी का ये हमला हल्का पड़ सकता है.
केरल से दांव आजमाने के पीछे राहुल की एक रणनीति ये भी हो सकती है कि जिस दक्षिण भारत में बीजेपी की भगवा राजनीति का असर कम है, वहां के लोगों का समर्थन हासिल कर लिया जाए तो दिल्ली का रास्ता साफ हो सकता है. दक्षिण भारत (तमिलनाडु, आंध्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, पॉन्डिचेरी) की कुल 130 लोकसभा सीटों में इस वक्त कांग्रेस के पास महज 16 हैं. अगर इस टैली में बड़ा बदलाव होता है तो साफ तौर पर पार्टी को बड़ी मदद मिलेगी. इतिहास भी गवाह है कि जब-जब नॉर्थ में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई, साउथ में सहारा मिला.
भाई जब वायनाड से पर्चा भर रहा था, रोड शो कर रहा था तो साथ में प्रियंका गांधी भी थीं. प्रियंका गांधी को लेकर भी कार्यकर्ताओं और आम जनता में काफी जोश दिखा. कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व के सवाल को कई बार राहुल बनाम प्रियंका के आईने से देखा गया. प्रियंका के लुक की इंदिरा गांधी से तुलना की गई. लेकिन वायनाड से प्रियंका ने एक ट्वीट किया. प्रियंका गांधी ने राहुल के नामांकन के बाद वायनाड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो आपको निराश नहीं करेंगे.
पूर्वी यूपी में जब से प्रियंका ने चुनाव प्रचार में उतरी हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश दिखता है. उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है लेकिन चुनाव लड़ेंगी या नहीं, लड़ेंगी तो किस सीट से, इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है. कुल मिलाकर प्रियंका फिलहाल पार्टी से बिना कुछ मांगे काम कर रही हैं. गुरुवार को राहुल के लिए इमोशनल मैसेज लिखकर उन्होंने भाई-बहन के बीच प्रतिद्वंदिता की अटकलों पर अपनी ओर से तो विराम लगा दिया है और यही संदेश दिया है कि वो राहुल के साथ खड़ी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined