advertisement
कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग आने वाले विधानसभा चुनावों को टालने के पक्ष में नहीं है. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर विचार नहीं किया जा रहा है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और खुद पीएम मोदी को सलाह दी थी कि वो मौजूदा हालात को देखते हुए यूपी चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाएं, क्योंकि जान है तो जहान है...
देश में ओमिक्रोन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने हेल्थ सेक्रेट्री के साथ एक बैठक की, जिसमें आने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई. चुनाव आयोग ने इस दौरान वैक्सीनेशन और चुनावी राज्यों में ओमिक्रोन की स्थिति का जायजा लिया.
बताया गया है कि चुनाव आयोग की एक टीम 28 दिसंबर को यूपी में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रही है. जिसके बाद अगले कुछ ही दिनों में तारीखों को लेकर विचार किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined