advertisement
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं. इससे पहले तमाम बड़े न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने चुनाव के अनुमानित नतीजे बताए, जिसमें से ज्यादातर ने एनडीए का दोबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है. कुछ ऐसी भी सीटें हैं जिसपर देशभर की नजर है. इन एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से क्या है इन सीटों का हाल, आइए जानते हैं.
एक्टर से नेता बने सनी देओल बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर सीट पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. एक्सिस, नीलसन और जन की बात सर्वे के मुताबिक, सनी देओल अपनी गुरदासपुर सीट जीत रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर एक्टर विनोद खन्ना ने ये सीट जीती थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट पर हार का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा एग्जिट पोल्स का अनुमान है. चुनाव के नतीजों से पहले आए तमाम ओपिनियन पोल में भोपाल सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को जीतता बताया जा रहा है. इससे पहले 2014 और 2009 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार ही जीते थे.
एग्जिट पोल के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगुसराय के लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. महागठबंधन में शामिल न हो पाने पर कन्हैया सीपीआई के टिकट पर बिहार की बेगुसराय सीट से चुनाव मैदान पर खड़े हुए थे. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जीतते दिख रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी की आजमगढ़ सीट से हार सकते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार भी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ सीट पर जीत हासिल कर रही है. 2014 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार इस सीट पर उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जीत हो सकती है.
लंबे समय से बीजेपी में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एग्जिट पोल के नतीजे अच्छे नहीं है. साल 2014 में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से बिहार की पटना साहिब सीट पर जीते थे. एग्जिट पोल के मुताबिक, पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस सीट पर जीत सकते हैं.
एबीपी-नीलसन के मुताबिक, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को इस बार अपनी सीट पर खतरा है. लेकिन आजतक-एक्सिस और जन की बात सर्वे की मानें, तो हेमा अपनी सीट पर आगे चल रही हैं.
फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का जीतना मुश्किल है. पोल्स के मुताबिक, मुंबई नॉर्थ सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के साथ उर्मिला की कांटे की टक्कर है. गोपाल शेट्टी ने बीजेपी के टिकट पर पिछली बार भी जीत हासिल की थी.
गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ है. इस बार चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन खड़े हुए. योगी ने रवि को जिताने के लिए पूरा दमखम झोंक दिया. एग्जिट पोल की मानें, तो योगी की मेहनत रंग लाई है. रवि किशन इस सीट पर जीत रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से इस बार जया प्रदा बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान पर हैं. 2009 में समाजपार्टी पार्टी के टिकट पर जया ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, जया प्रदा इस बार अपनी सीट हार रही हैं.
क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव मैदान पर हैं. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के बीच कांटे की टक्कर है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली की सीट जीत रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी तीसरे नंबर पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 May 2019,09:30 PM IST