मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ExitPoll:कन्हैया, दिग्विजय, गंभीर, उर्मिला, सनी.. कौन आगे-कौन पीछे

ExitPoll:कन्हैया, दिग्विजय, गंभीर, उर्मिला, सनी.. कौन आगे-कौन पीछे

सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, निरहुआ से लेकर कन्हैया कुमार तक कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान पर हैं. 

तरुण अग्रवाल
चुनाव
Updated:
क्या ये चर्चित लोग अपनी सीट जीत पाएंगे?
i
क्या ये चर्चित लोग अपनी सीट जीत पाएंगे?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ घंटे ही बचे हैं. इससे पहले तमाम बड़े न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने चुनाव के अनुमानित नतीजे बताए, जिसमें से ज्यादातर ने एनडीए का दोबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है. कुछ ऐसी भी सीटें हैं जिसपर देशभर की नजर है. इन एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से क्या है इन सीटों का हाल, आइए जानते हैं.

गुरदासपुर में ब्लॉकबस्टर होंगे सनी देओल?

चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल(फोटो: PTI)

एक्टर से नेता बने सनी देओल बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर सीट पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. एक्सिस, नीलसन और जन की बात सर्वे के मुताबिक, सनी देओल अपनी गुरदासपुर सीट जीत रहे हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर एक्टर विनोद खन्ना ने ये सीट जीती थी.

दिग्विजय सिंह Vs प्रज्ञा सिंह

प्रज्ञा ठाकुर के सामने भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को मिल सकती है हार(फोटो: पीटीआई)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट पर हार का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा एग्जिट पोल्स का अनुमान है. चुनाव के नतीजों से पहले आए तमाम ओपिनियन पोल में भोपाल सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को जीतता बताया जा रहा है. इससे पहले 2014 और 2009 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार ही जीते थे.

कन्हैया कुमार Vs गिरिराज सिंह

सीपीआई के टिकट पर बिहार की बेगुसराय सीट से चुनाव मैदान पर कन्हैया (फोटो: AP)

एग्जिट पोल के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगुसराय के लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. महागठबंधन में शामिल न हो पाने पर कन्हैया सीपीआई के टिकट पर बिहार की बेगुसराय सीट से चुनाव मैदान पर खड़े हुए थे. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जीतते दिख रहे हैं.

अखिलेश Vs निरहुआ

निरहुआ का अपनी सीट से जीतना मुश्किल(फोटो: इंस्टाग्राम)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी की आजमगढ़ सीट से हार सकते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार भी समाजवादी पार्टी आजमगढ़ सीट पर जीत हासिल कर रही है. 2014 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार इस सीट पर उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जीत हो सकती है.

रवि शंकर Vs शत्रुघ्न सिन्हा

एग्जिट पोल के नतीजे शत्रुघ्न सिन्हा के लिए अच्छे नहीं(फोटो: पीटीआई)

लंबे समय से बीजेपी में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एग्जिट पोल के नतीजे अच्छे नहीं है. साल 2014 में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से बिहार की पटना साहिब सीट पर जीते थे. एग्जिट पोल के मुताबिक, पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस सीट पर जीत सकते हैं.

मथुरा सीट पर हेमा मालिनी को कड़ी टक्कर!

हेमा मालिनी फिर बनेंगी सासंद?(फोटो: पीटीआई)

एबीपी-नीलसन के मुताबिक, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को इस बार अपनी सीट पर खतरा है. लेकिन आजतक-एक्सिस और जन की बात सर्वे की मानें, तो हेमा अपनी सीट पर आगे चल रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उर्मिला मातोंडकर को कड़ी चुनौती

क्या उर्मिला मातोंडकर को मिलेगी जीत?(फोटो:पीटीआई )

फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का जीतना मुश्किल है. पोल्स के मुताबिक, मुंबई नॉर्थ सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के साथ उर्मिला की कांटे की टक्कर है. गोपाल शेट्टी ने बीजेपी के टिकट पर पिछली बार भी जीत हासिल की थी.

गोरखपुर से खतरे में नहीं रवि किशन!

रवि किशन को गोरखपुर सीट पर मिल रही है जीत(फाइल फोटोः PTI)

गोरखपुर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ है. इस बार चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन खड़े हुए. योगी ने रवि को जिताने के लिए पूरा दमखम झोंक दिया. एग्जिट पोल की मानें, तो योगी की मेहनत रंग लाई है. रवि किशन इस सीट पर जीत रहे हैं.

जया प्रदा Vs आजम खान

रामपुर से जया प्रदा के सामने आजम खान की चुनौती(फाइल फोटोः PTI)

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से इस बार जया प्रदा बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान पर हैं. 2009 में समाजपार्टी पार्टी के टिकट पर जया ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, जया प्रदा इस बार अपनी सीट हार रही हैं.

गौतम गंभीर Vs आतिशी

चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर(फोटो: PTI)

क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव मैदान पर हैं. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के बीच कांटे की टक्कर है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली की सीट जीत रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी तीसरे नंबर पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 May 2019,09:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT