Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव ट्रैकर 17 : EVM पर प्रणब का वार और मुलायम पर CBI का ‘प्यार’

चुनाव ट्रैकर 17 : EVM पर प्रणब का वार और मुलायम पर CBI का ‘प्यार’

चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस संजय पुगलिया के साथ

संजय पुगलिया
वीडियो
Published:
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
i
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
(फोटो: एरम गौर/क्विंट हिंदी)

advertisement

चुनाव ट्रैकर के 17वें एपिसोड में हम आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए. आज के महत्वपूर्ण घटनाक्रम में प्रणब मुखर्जी ने बयान जारी कर कहा है कि ईवीएम मशीनों को लेकर वो भी चिंतित हैं. ये चुनाव आयोग का काम है कि वो उसकी रखवाली करे.

अमित शाह एनडीए के सारे घटक दलों से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं ईवीएम पर कंप्लेन करने के लिए 22 दलों ने बैठक की. एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने एफिडेविट डालकर क्लीनचिट दे दी. बाजार का हाल देखें तो एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बाजार तेज भागा था लेकिन आज गिरकर बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EVM पर क्या बोले प्रणब?

प्रणब मुखर्जी ने बयान जारी कर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जताई है. लेकिन ये मुद्दा तो विपक्ष उछाल रहा है, जहां तक प्रणब मुखर्जी का सवाल है वो आरएसएस के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस से भी अच्छे रिश्ते हैं. वो क्या संदेश देना चाहते हैं? उनके जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की बात चौंकाने वाला है. क्या ऐसा है कि हंग पार्लियामेंट की स्थिति में प्रणब मुखर्जी ये बताना चाहते हैं कि मैं भी मौजूद हूं. लेकिन ये सब तो 23 मई को आने वाला नंबर ही तय करेगा.

EVM पर विपक्षी पार्टियों का सवाल

मंगलवार को 22 विपक्षी दलों ईवीएम के मुद्दे पर मीटिंग की.160 शिकायतों के साथ विपक्ष चुनाव आयोग के पास पहुंचा था. लेकिन चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. ईवीएम को लेकर यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा से लगातार गड़बड़ी की खबरें दिखाई जा रही हैं.

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को सीबीआई ने क्लीनचिट दे दी है. दोनों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्लीनचिट मिली है. मुलायम सिंह यादव को क्लीनचिट मिलने को दो तरीके से देखा जा सकता है- इत्तेफाक या सिग्नल. क्या ऐसा तो नहीं कि बीजेपी तीन प्लान पर काम कर रही है. प्लान ‘ए’, जिसमें उसे पूर्ण बहुमत मिल जाएगा और उसे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लान ‘बी’, जिसमें वो एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना लेगी. और प्लान ‘सी’, जिसमें उसे अगर जरूरत पड़े तो अन्य दलों का भी सहयोग मांगेगी. और इसमें वो मुलायम सिंह को कह सकती है कि हमने आपकी मदद की तो संसद में जरूरत पड़ने पर आप हमारी मदद करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT