advertisement
चुनाव ट्रैकर के 17वें एपिसोड में हम आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए. आज के महत्वपूर्ण घटनाक्रम में प्रणब मुखर्जी ने बयान जारी कर कहा है कि ईवीएम मशीनों को लेकर वो भी चिंतित हैं. ये चुनाव आयोग का काम है कि वो उसकी रखवाली करे.
अमित शाह एनडीए के सारे घटक दलों से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं ईवीएम पर कंप्लेन करने के लिए 22 दलों ने बैठक की. एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने एफिडेविट डालकर क्लीनचिट दे दी. बाजार का हाल देखें तो एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बाजार तेज भागा था लेकिन आज गिरकर बंद हुआ.
प्रणब मुखर्जी ने बयान जारी कर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जताई है. लेकिन ये मुद्दा तो विपक्ष उछाल रहा है, जहां तक प्रणब मुखर्जी का सवाल है वो आरएसएस के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस से भी अच्छे रिश्ते हैं. वो क्या संदेश देना चाहते हैं? उनके जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की बात चौंकाने वाला है. क्या ऐसा है कि हंग पार्लियामेंट की स्थिति में प्रणब मुखर्जी ये बताना चाहते हैं कि मैं भी मौजूद हूं. लेकिन ये सब तो 23 मई को आने वाला नंबर ही तय करेगा.
मंगलवार को 22 विपक्षी दलों ईवीएम के मुद्दे पर मीटिंग की.160 शिकायतों के साथ विपक्ष चुनाव आयोग के पास पहुंचा था. लेकिन चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. ईवीएम को लेकर यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा से लगातार गड़बड़ी की खबरें दिखाई जा रही हैं.
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को सीबीआई ने क्लीनचिट दे दी है. दोनों को आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्लीनचिट मिली है. मुलायम सिंह यादव को क्लीनचिट मिलने को दो तरीके से देखा जा सकता है- इत्तेफाक या सिग्नल. क्या ऐसा तो नहीं कि बीजेपी तीन प्लान पर काम कर रही है. प्लान ‘ए’, जिसमें उसे पूर्ण बहुमत मिल जाएगा और उसे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लान ‘बी’, जिसमें वो एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना लेगी. और प्लान ‘सी’, जिसमें उसे अगर जरूरत पड़े तो अन्य दलों का भी सहयोग मांगेगी. और इसमें वो मुलायम सिंह को कह सकती है कि हमने आपकी मदद की तो संसद में जरूरत पड़ने पर आप हमारी मदद करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)