मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिरोजाबाद: मुलायम से कट्टी तो समधी से जीत रूठी,'योगी शरण' भी क्यों न जिता पाई?

फिरोजाबाद: मुलायम से कट्टी तो समधी से जीत रूठी,'योगी शरण' भी क्यों न जिता पाई?

Firozabad की 5 विधानसभा सीटों में SP उम्मीदवार तीन सीटों पर विजयी रहे जबकि दो सीटें बीजेपी की झोली में गयी.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP Chunav Firozabad results 2022</p></div>
i

UP Chunav Firozabad results 2022

(फोटो- Altered by Quint)

advertisement

UP Chunav Firozabad results 2022: यूपी की जनता ने एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत देते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल सौंप दिया है. यहां की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 255 पर जीत मिली जबकि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली एसपी को केवल 111 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि 'बुलडोजर बाबा' की इस एकतरफा लहर के बीच अपने बाकमाल चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध फिरोजाबाद ऐसा जिला रहा जहां अखिलेश यादव की साइकल के आगे बीजेपी 19 साबित हुई.

10 मार्च को आये नतीजों में जिले की 5 विधानसभा सीटों में एसपी उम्मीदवार तीन सीटों- जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज पर विजयी रहे जबकि अन्य दो सीटें- टुंडला और फिरोजाबाद बीजेपी की झोली में गयी. आइये जानते हैं एक-एक सीट के क्या रहे नतीजे और कौन से SP के यहां आगे निकलने के क्या कारण रहें.

किस सीट पर क्या स्थिति

जसराना

  1. जीते- सचिन यादव (SP) - 108289 वोट

  2. दूसरे - मानवेंद्र प्रताप सिंह (BJP) - 107453 वोट

  3. तीसरे - सूर्य प्रताप सिंह (BSP) -16955 वोट

  4. चौथे- शिव प्रताप सिंह (निर्दलीय) - 7765 वोट

शिकोहाबाद

  1. जीते- मुकेश वर्मा (SP) - 106279 वोट

  2. दूसरे - ओम प्रकाश वर्मा (BJP) - 96951 वोट

  3. तीसरे - अनिल कुमार (BSP) -25445 वोट

  4. चौथे- प्रीति मिश्रा (AIMIM) - 2630 वोट

सिरसागंज

  1. जीते- सर्वेश सिंह (SP) - 96224 वोट

  2. दूसरे - हरिओम यादव (BJP)- 87419 वोट

  3. तीसरे - पंकज मिश्रा (BSP) -18757 वोट

  4. चौथे- प्रतिमा पाल (कांग्रेस) - 1211 वोट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टुंडला

  1. जीते- प्रेम पाल सिंह धनगार (BJP) - 122881 वोट

  2. दूसरे - राकेश बाबू (SP)- 75190 वोट

  3. तीसरे - अमर सिंह (BSP) -40977 वोट

  4. चौथे- यतेंद्र कुमार (VIP) - 2168 वोट

फिरोजाबाद

  • जीते- मनीष आसिजा (BJP) - 112509 वोट

  • दूसरे - सैफुर्रहमान (SP)- 79554 वोट

  • तीसरे - शाजिया हसन (BSP) -37643 वोट

  • चौथे- बबलू सिंह राठौर (AIMIM) - 18898 वोट

फिरोजाबाद में एसपी ने 2012 का प्रदर्शन दोहराया

10 मार्च को आए नतीजों में जहां समाजवादी पार्टी ने अपने 2012 के अपने प्रदर्शन को दुहराया वहीं बीजेपी ने फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई और टुंडला में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड (47,691 वोट का अंतर) कायम रखा.

2017 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा. 2017 में पार्टी ने जिले के 5 सीटों में से 4 अपने नाम किये थे. खास बात है कि इस बार यहां सिरसागंज सीट से बीजेपी का एक बड़ा चेहरा भी हारा है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सर्वेश सिंह ने मुलायम सिंह के बागी समधी और बीजेपी उम्मीदवार हरिओम यादव को हरा दिया. सिरसागंज सीट हरिओम यादव की परम्परागत सीट है और वो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पिछले दोनों चुनाव जीतने वाले हरिओम यादव के पास हैट्रिक का मौका था जो उन्होंने गंवा दिया.

माना जा रहा है कि हरिओम यादव के लिए वोटर्स में नाराजगी थी और चुनाव नजदीक आते ही जिले के पांचों सीटों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. टूंडला में अखिलेश यादव के साथ RLD मुखिया जयंत चौधरी की भी चुनावी सभा हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Mar 2022,10:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT