मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'UP में राम राज्य शुरू','कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी AAP'-रूझानों पर बोले नेता

'UP में राम राज्य शुरू','कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी AAP'-रूझानों पर बोले नेता

Shivraj Singh Chauhanने कहा कि, इन चुनाव परिणामों से साफ हुआ कि तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Assembly Election 2022 Results नेताओं की प्रतिक्रिया</p></div>
i

Assembly Election 2022 Results नेताओं की प्रतिक्रिया

फोटो-The Quint

advertisement

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज यानी 10 मार्च को आ रहे हैं.मतगणना अभी जारी है.बीजेपी(BJP) यूपी सहित तीन अन्य राज्यों मणिपुर,गोवा और उत्तराखंड में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. इस बीच, तमाम पार्टियों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं किसने क्या बोला?

AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी -राघव चड्डा

आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्डा ने कहा कि लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं, आज इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है. इस पूरी व्यवस्था को बदलना है. आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी.

पंजाब के लोगों का शुक्रिया- गोपाल राय

आप के नेता गोपाल राय ने कहा है कि अभी तक के रुझान सकारात्मक हैं और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे. पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी इन राज्यों और यहां के लोगों के समग्र विकास और समृद्धि के लिए काम करना जारी रखेगी. उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया.

कांग्रेस नेता शशि थथूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम सभी लोग, जो कांग्रेस में अपना विश्वास रखते हैं, हाल के विधानसभा चुनाव के नतीजों से आहत हैं. यह वक्त आईडिया ऑफ इंडिया पर फिर से सोचने का है, जिसके लिए कांग्रेस खड़ी है.

गोवा सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विश्वजीत राणे ने कहा कि गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है उसकी जीत हो रही है, यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है.

केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है. उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सिंह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है. मैं जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत, उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य को ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा था कि 2017 के यूपी चुनावों के परिणामों ने 2019 के आम चुनावों के नतीजों को प्रभावित किया. अब इस बार भी कहेंगे कि 2022 के यूपी चुनाव के नतीजे 2024 के नतीजे तय करेंगे.

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन चुनाव परिणामों से साफ हुआ कि तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी. आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में स्थान नहीं है. यह चुनाव संप्रदायवाद और जातिवाद से ऊपर उठा है. मोदी जी के प्रति विश्वास के रूप में जनता ने BJP को आशीर्वाद दिया.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, "जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है...पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें...आम आदमी पार्टी को बधाई!!!"

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय बीजेपी को दी है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खरी उतरी है.

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा कि पांच राज्यों के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस के नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं. जब नतीजे इस तरह से आ रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि कांग्रेस गलती करे तो उसे चुनौती दो और बीजेपी गलती करे तो उसे चुनौती दो.

बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने कहा कि महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहे हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है."

पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो. उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी पड़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Mar 2022,02:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT