advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) के शुरुआती नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है. 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 202 है, जो रुझान में बीजेपी ने बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया है. सुबह 10 बजे तक ये रुझान है, पूरी तस्वीर कुछ घंटों में साफ होगी, लेकिन रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, यूपी में एक बार फिर योगी की सरकार बनेगी.
चुनाव के रुझानों से समाजवादी पार्टी खेमे में निराशा है, अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो अखिलेश यादव को अब 10 साल तक सत्ता से बाहर रहना पड़ेगा. यूपी में 2003 से लेकर 2007 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी और मुलायम सिंह मुख्यमंत्री, मुलायम सिंह यादव ने साल 2004 के उपचुनाव में गुन्नौर से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की थी. उसके बाद साल 2007 में यूपी विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें बीएपा की सरकार बनी और प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं मयावती. 2012 के चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की वापसी हुई और अखिलेश यादव की ताजपोशी हुई, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में समाजवादी पार्टी को शिकस्त मिली और बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटों पर शानदार जीत हासिल की.
अगर बीजेपी बहुमत से जीत हासिल कर लेती है, तो एम योगी के साथ नया रिकॉर्ड बनेगा. योगी आदित्यनाथ सीएम बनते हैं तो पिछले 37 साल के इतिहास में पहला मौका होगा जब किसी सीएम के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया हो, जीता गया हो और वही दोबारा मुख्यमंत्री बना हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)