advertisement
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल की है. शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी ने बड़ी लीड ले ली थी. जिसके बाद दुनियाभर से पीएम मोदी और बीजेपी को बधाई के संदेश आने शुरू हो गए. भारत में बीजेपी को मिली इस बड़ी जीत को विदेशी मीडिया में भी खूब कवरेज मिली है. विदेशी मीडिया में पीएम मोदी और बीजेपी की खूब तारीफ भी की गई है.
अमेरिका के बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी वेबसाइट पर पीएम मोदी को चौकीदार बताया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने हेडलाइन में लिखा है- 'नरेंद्र मोदी भारत का चौकीदार, ऐतिहासिक जीत की दर्ज'. इस आर्टिकल में लिखा गया है कि मोदी ने खुद को भारत का चौकीदार बताया, जबकि अल्पसंख्यकों का कहना था कि वो उनके नेतृत्व में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. उन्होंने भारत के अरबपतियों के हक में काफी कुछ किया. वह बिजनेस की भाषा बोलते हैं, अभी तक भारत में पर्याप्त नौकरियां नहीं दी हैं. इस सबके बावजूद भी नरेंद्र मोदी ने शानदार जीत दर्ज की.
CNN ने पीएम मोदी की जीत को और कांग्रेस की हार को अपनी हेडलाइन में बताया है. सीएनएन ने हेडलाइ में लिखा - 'मोदी ने भारत के चुनाव में जीत दर्ज की, कांग्रेस ने मानी हार'. इस आर्टिकल में पीएम मोदी के हिंदू राष्ट्रवाद का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान के साथ हुए तनाव की भी बात कही गई है. बताया गया है कि इस वजह से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन को बूस्ट मिला.
ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी की जीत को एक बड़ी जीत बताया है. इसके अलावा पीएम मोदी को हिंदू राष्ट्रवादी नेता बताया है. इसके अलावा गार्डियन ने इस जीत पर अपना एक विश्लेषण भी किया है. जिसमें पीएम मोदी की जीत को भारत की आत्मा के लिए बुरा बताया है. इस पूरे विश्लेषण में अल्पसंख्यकों के साथ हुई लिंचिंग और इकनॉमिक ग्रोथ की भी बात कही गई है.
पाकिस्तान के बड़े अखबार डॉन ने भी अपनी वेबसाइट पर पीएम मोदी की जीत पर कुछ आर्टिकल पब्लिश किए. डॉन ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर भी सवाल उठाए. डॉन ने कहा कि क्या भारत की नीति में पाकिस्तान के खिलाफ कोई बदलाव आएगा. पीएम इमरान खान के शांति प्रस्ताव को पीएम मोदी तवज्जो देंगे या नहीं. डॉन ने लिखा है कि भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक ने राष्ट्रवाद की एक लहर पैदा कर दी. जिसके बाद बीजेपी ने राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर वोट मांगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 May 2019,09:39 AM IST