advertisement
गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election results) के रुझान तेजी से बदल रहे हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी की सीटों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. बीजेपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी और TMC कुछ ज्यादा कमाल करती नहीं दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही है.
गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से CM प्रमोद सावंत और कांग्रेस के धर्मेश सगलानी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कभी प्रमोद आगे हो जाते हैं तो कभी धर्मेश. तो वहीं डिप्टी CM चंद्रकांत कवलेकर क्वेपम विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
गोवा (Goa) की सबसे हॉट सीट पणजी में बीजेपी के उम्मीदवार अतानासियो मोंसेरेट आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर हैं. उत्पल इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
गोवा (Goa) में पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा थी. बीजेपी को 13 सीटें मिलीं थी, तो कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई थी. कांग्रेस की सरकार बनना तय माना जा रहा था. लेकिन बीजेपी ने खेल करते हुए सरकार बनाने में कामयाब रही.
पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार कांग्रेस ने नतीजों से तीन दिन पहले ही अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है. पार्टी के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार गोवा में डेरा जमाए हुए हैं.
अगर इस बार कांग्रेस को बहुमत मिला तो 10 साल बाद गोवा की सत्ता में वापसी करेगी. वहीं BJP जादुई आंकड़ा जुटाने में कामयाब रहती है तो यह उसकी हैट्रिक होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined