Goa, Manipur Election Results Live: गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) के विधानसभा चुनाव से संबंधित नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान आने के बाद गोवा और मणिपुर दोनों राज्यों में बीजेपी (BJP) आगे चल रही है वहीं कांग्रेस गोवा में तो दूसरे नंबर पर है लेकिन मणिपुर में बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है.
गोवा में बीजेपी ने दावा किया है कि उसके संपर्क में तीन निर्दलीय विधायक हैं, जिनके साथ मिलकर वो सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मणिपुर में बीजेपी को मिला बहुमत,कांग्रेस 5 पर
मणिपुर के सभी विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने यहां से कुल 32 सीटों पर जीत हासिल की है, जो बहुतमत का आंकड़ा है. वहीं कांग्रेस को यहां से केवल 5 सीटें ही हासिल हो सकी हैं.
बीजेपी- 32
जेडीयू- 6
एनपीपी- 6
कांग्रेस- 5
एनपीएफ- 5
केपीए- 2
निर्दलीय- 3
मणिपुर में बीजेपी ने जीती 24 सीटें,जेडीयू और एनपीपी को 6-6 सीट
अब तक नजीतों के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी ने कुल 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके आलावा जेडीयू और एनपीपी के खाते में अब तक 6-6 सीटें गई हैं. कांग्रेस की बात करें पार्टी ने अब तक सिर्फ 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
गोवा में BJP को 20 सीटों पर मिली जीत, INC-10 पर
गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के खाते में अब तक कुल 10 सीटें गई हैं.
बीजेपी- 20
कांग्रेस- 10
आप- 2
अन्य- 7