advertisement
बीजेपी ने एक बार फिर न सिर्फ गुजरात फतह (Gujarat Elections 2022) किया है बल्कि रिकॉर्ड जीत के साथ अपने इस गढ़ पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. 2017 के चुनाव में भले ही कांग्रेस ने यहां उसे डेंट देने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं थी. पीएम मोदी और अमित शाह के इस होमटर्फ में जो बीजेपी पांच साल पहले 99 सीटों पर सिमट गई थी, वहां पार्टी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 150 सीट का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया और 156 सीटों पर जीत दर्ज कर लिया.
सबसे पहले आपको बताए कि गुजरात के ऐसे 5 जिले हैं, जो राजस्थान से लगते हैं और उन पर उसका प्रभाव दिखता है- बनास कांठा, साबर कांठा, पंचमहल, महीसागर और दाहोद. इन जिलों में कुल 30 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर नतीजे-
थराड सीट- 26,506 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार शंकरभाई चौधरी विजेता
पालनपुर सीट- 26,980 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार अनिकेत ठाकर विनर
दीसा सीट- 42,647 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीणकुमार माली विजेता
देवदार सीट- 38,414 वोटों से बीजेपी के केशाजी चौहान विजेता
दांता सीट- 6,327 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार कांतीभाई खराडी विजेता
वडगाम सीट- 4,928 वोटों से कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजेता
कांकरेज सीट-5,295 वोटों से कांग्रेस के अमृतजी मोतीजी ठाकोर विजेता
वाव सीट- 15,601 वोटों से कांग्रेस के ठाकोर गेनिबेन नागाजी विजेता
धनेरा सीट- 35,696 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार मवजीभाई देसाई विजेता
ब्याड़ सीट- 5818 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार धवलसिंह नरेंद्रसिंह जाला विजेता
प्रांतीज सीट- 64622 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्रसिंह परमार विजेता
बालासिनोर सीट- 51422 वोटों से बीजेपी के मानसिंह चौहान विजेता
लूणावाड़ा सीट- 26620 वोटों से कांग्रेस के गुलाबसिंह चौहान विजेता
संतरामपुर सीट- 15577 वोटों से बीजेपी के डॉ. कुबेरभाई डिंडोर विजेता
शेहरा सीट- 47281 वोटों से बीजेपी के जेठाभाई घेलाभाई विजेता
मोरवा हदफ- 48877 वोटों से बीजेपी के निमिशाबेन मनहरसिंह जीते
गोधरा सीट-35198 वोटों से बीजेपी के सीके राउलजी जीते
कलोल सीट-115679 वोटों से बीजेपी के फतेसिंह चौहान जीते
हलोल सीट- 42705 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार जयद्रथसिंहजी परमार जीते
फतेपुरा सीट- बीजेपी के रमेशभाई भूराभाई विजयी
झालोड़ सीट-35222 सीटों से बीजेपी के महेशभाई भूरिया जीते
लिमखेड़ा सीट-3663 वोटों से बीजेपी के भाभोर सुमनभाई जीते
दहोड़ सीट-29350 वोटों से बीजेपी के कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी जीते
गरबाडा सीट- 27825 वोटों से बीजेपी के भाभोर रमेशभाई जीते
देवगढबरिया सीट-44201 वोटों से बीजेपी के बच्चूभाई मगनभाई जीते
हिम्मतनगर सीट- 8860 वोटों से बीजेपी के विनेन्द्रसिंह जाला जीते
इदर सीट- 39440 वोटों से बीजेपी के रमनलाल वोरा जीते
खेडब्रह्म सीट- कांग्रेस के डॉ तुषार अमरसिंह चौधरी आगे
भिलोड़ा सीट- 28768 वोटों से बीजेपी के पीसी बरंडा जीते
मोडासा- 34788 वोटों से बीजेपी के भीखूसिंहजी परमार जीते
यानी राजस्थान से प्रभावित इन 30 सीटों से से बीजेपी ने 22 पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के हाथ केवल 6 सीट लगे हैं. इसके अलावा 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नाम किया है.
राजस्थान से लगे गुजरात के विधानसभा सीटों पर भी पूरे सूबे की तरह कांग्रेस का खराब प्रदर्शन पार्टी आलाकमान के लिए खतरे की घंटी है. खासकर तब जब पार्टी ने गुजरात चुनाव को मैनेज करने की जिम्मेदारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ही दी थी और अगले साल वहां भी चुनाव हैं.
अगर बनास काठा को छोड़ दें (जहां कांग्रेस ने 9 विधानसभा सीटों में से 4 सीट अपने नाम की हैं) तो पार्टी का प्रदर्शन इन 5 जिलों में कहीं भी संतोषजनक नहीं है. बता दें कि बनास काठा जिले में ही वडगाम विधानसभा सीट आती है जहां से कांग्रेस के बड़े नेता जिग्नेश मेवाणी आते हैं. जिग्नेश मेवाणी खुद अपनी सीट केवल 4,928 वोटों से जीत पाए हैं.
अब तो खुद पार्टी के नेताओं ने गहलोत के मैनेजमेंट स्किल पर चुटकी लेनी शुरू कर दी है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों इशारों में गहलोत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि “युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्जर्बर थे और हमारे अनुभवी नेता अशोक गहलोत जी गुजरात के, आगे मुझे कुछ नहीं कहना.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)