Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बीजेपी के गुजरात बा’: सांसद रवि किशन के चुनावी सॉन्ग का टीजर

‘बीजेपी के गुजरात बा’: सांसद रवि किशन के चुनावी सॉन्ग का टीजर

Ravi Kishan Bhojpuri Song; ‘बीजेपी के गुजरात बा’ से पहले 'गुजरात मा मोदी छै' रिलीज हो चुका है.

क्विंट हिंदी
गुजरात चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>'गुजरात मा मोदी छै' के बाद सांसद रवि किशन का चुनावी सॉन्ग का टीजर ‘बीजेपी के गुजरात बा’ रिलीज.</p></div>
i

'गुजरात मा मोदी छै' के बाद सांसद रवि किशन का चुनावी सॉन्ग का टीजर ‘बीजेपी के गुजरात बा’ रिलीज.

फोटोः ट्विटर (रवि किशन)

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) पर भोजपुरी का रंग भी चढ़ गया है. नेता वोटर्स को आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) एक और भोजपुरी गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर आउट हो गया है. गाने के बोल हैं –‘बीजेपी के गुजरात बा’.

इस गाने के माध्यम से एक बार फिर रवि किशन गुजरात (Gujarat) में रहने वाले बिहार (Bihar) और यूपी (UP) की जनता तक अपना पैगाम पहुंचा रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने इस बार विधानसभा में अपना पूरा दम लगा दिया है. यही वजह है कि रवि किशन (Ravi Kishan) ‘गुजरात मा मोदी छै’ के बाद अब 'बीजेपी के गुजरात बा' लेकर आए हैं. इसका गाना भी जल्द ही रिलीज होने वाला है.

‘बीजेपी के गुजरात बा’ गाना को लेकर रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि, गुजरात का विकास मॉडल देश ही नहीं दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र है. अब इस मॉडल को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा,

"देश के हर लोगों की पहली पसंद बीजेपी है और गुजरात की जनता को भी पता है कि यहां बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है."
रवि किशन, सांसद वं फिल्म अभिनेता

आपको बता दें कि रवि किशन, इससे पहले भी यूपी चुनाव के वक्त 'यूपी में सब बा' रैप सॉन्ग लेकर आए थे. उसके बाद गाना 'गुजरात मा मोदी छै' लेकर आए और अब बीजेपी के 'गुजरात बा' लेकर आ रहे हैं, जिसके टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. यह गाना रवि किशन प्रोडक्शन तले बना है, जिसे खुद रवि किशन ने गाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT