Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat Election: कौन हैं सबसे ज्यादा,सबसे कम वोट अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी?

Gujarat Election: कौन हैं सबसे ज्यादा,सबसे कम वोट अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी?

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भारी वोटों के अंतर से जीत हुई.

क्विंट हिंदी
गुजरात चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat Election: सबसे ज्यादा और कम वोटों के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी</p></div>
i

Gujarat Election: सबसे ज्यादा और कम वोटों के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

(फोटो- क्विंट)

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे (Gujarat Assembly Election Results) आ चुके हैं और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 156 सीटों के साथ लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत के बाद एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, वो 12 दिसंबर को शपथ लेगें. दूसरी ओर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कड़ी मेहनत की थी, पार्टी खाता खोलने में तो कामयाब रही लेकिन पंजाब जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई. 

गुजरात विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भारी वोटों के अंतर से जीत हुई तो वहीं कई सीटें ऐसी भी रहीं, जिन पर बेहद कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की गई.

भारी अंतर के साथ जीतने वाले प्रत्याशी

  • गुजरात की घाटलोडिया सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस की अमी याग्निक को एक लाख 92 हजार 263 वोटों से हराया.

  • चोरयासी सीट से बीजेपी के संदीप देसाई ने 236033 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के प्रकाशभाई विनोदभाई को सिर्फ 49615 वोट ही मिले.

  • अहमदाबाद जिले की वीरमगाम सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की. हार्दिक ने इस चुनाव को भारी अंतर से जीता है. उन्होंने 98627 वोट हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी नेता अमर सिंह आनंदजी ठाकोर को 51 हजार से अधिक वोटों से हराया.

  • गुजरात की खंभालिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मुलू भाई ने 77834 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उनके सामने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कम अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी

  • गुजरात विधानसभा चुनाव में कच्छ जिले के रापड़ सीट पर सबसे कम वोटों से जनता ने फैसला किया. भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा ने 66589 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बचुबाई धर्मसिंह को 577 वोटों से मात दी.

  • सोमनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चुड़ासमा विमलभाई कानाभाई ने बीजेपी उम्मीदवार मनसिंहभाई मेरामनभाई परमार को बहुत ही कम वोटों के अंतर से हराया. सोमनाथ विधानसभा में सिर्फ 922 वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ. कांग्रेस उम्मीदवार को 73 हजार 819 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 72 हजार 897 वोट मिले.

  • आणंद जिले के अन्क्लाव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमित चावड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के गुलाबसिंह रतनसिंह को 2729 वोटों से हराया है. बीजेपी कैंडिडेट ने को कुल 78586 वोट मिले.

  • बोटाद जिले के बोटाद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने भारतीय जनता पार्टी के घनश्यामभाई परागजीभाई वीरानी को 2779 वोटों से हराया. उमेशभाई को कुल 79524 वोट मिले.

  • पाटण जिले के चानस्मा विधानसभा सीट से कांग्रेस के ठाकोर दिनेशभाई अटाजी ने बेहद कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिलीप कुमार को 1404 वोटों से हराया. दिनेशभाई को कुल 85479 मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT