Gujarat Election: BJP के बागियों का क्या हुआ ? BJP को फायदा या नुकसान

चुनाव के दौरान बीजेपी ने टिकट बंटवारे में अपने ही कुछ विधायकों का टिकट काटा था.

क्विंट हिंदी
गुजरात चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी के बागी</p></div>
i

बीजेपी के बागी

Quint Hindi

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujrat Election Result 2022) के नतीजे आ रहे हैं और जल्द ही पूरे आंकड़े सामने होंगे, लेकिन अभी तक जो रूझान आए हैं, उसके हिसाब से बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 3 बजे तक गुजरात में बीजेपी 97 सीटों पर जीत दर्ज कर 59 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीट पर जीत दर्ज कर 10 सीटों पर आगे चल रही है.

चुनाव के दौरान बीजेपी ने टिकट बंटवारे में अपने ही कुछ विधायकों की अनदेखी की थी, जिसकी वजह से कई विधायक बागी हो गए थे. अब जब नतीजे सामने आ रहे हैं, तो हम बताते हैं बीजेपी के उन बागियों का क्या हुआ, जिन्होंने पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा.

हर्षद वसावा की हारे

बीजेपी के पूर्व विधायक हर्षद वसावा पार्टी के बड़े चेहरे माने जाते थे, लेकिन चुनाव के ठीक पहले उनका टिकट काटा गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने नर्मदा जिले के नांदोड़ सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

नर्मदा के नांदोड़ (ST) सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. दर्शना वसावा जीत गई हैं, उन्होंने कांग्रेस के हरेश वसावा को हराया.

अरविंद लडानी

बीजेपी के पूर्व विधायक अरविंद लडानी को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने जूनागढ़ जिले की केशोद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, लेकिन उनको भी पार्टी से बगावत महंगी पड़ी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मधु श्रीवास्तव

वाघोडिया सीट से 6 बार बीजेपी विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने भी पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने इस सीट से अश्विनभाई नटवरभाई पटेल को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस से सत्यजीत सिंह मैदान में थे. इस सीट से बीजेपी भी हारी और मधु श्रीवास्तव को भी हार मिली है. इस सीट से निर्दलीय कैंडिंडेट धर्मेंद्र सिंह वाघेला जीत गए हैं, जिन्होंने बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT