advertisement
Haryana Election Result 2024: हरियाणा में एक बार फिर कमल खिला है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत की हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस का सत्ता में वापसी का सपना एक बार फिर टूट गया है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं. INLD के 2 सीटों पर बाजी मारी है, जबकि 3 पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि भास्कर समेत 13 एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार की भविष्यवाणी की थी, जो नतीजों में गलत साबित होता दिख रहा है. ऐसे में बताते हैं कि आखिरी वह कौन सी वजहें थी जिनकी वजह से बीजेपी की बड़ी जीत हुई?
1. गैर-जाट वोट बैंक को एकजुट करने में सफल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा गैर-जाट वोट बैंक से मिलता दिख रहा है. शुरुआत से ही पार्टी का फोकस गैर-जाटों- ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी/खत्री और राजपूत पर था, जिसे वो साधने में सफल रही है.
दूसरी तरफ कांग्रेस जाट, दलित और मुस्लिम वोट बैंक के जरिए सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त लग रही थी. पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बहुत अधिक निर्भर थी, जो कारगर साबित नहीं हुई है. वहीं बीजेपी ने गैर-जाट और गैर-मुस्लिम वोटों को बेहतर तरीके से एकजुट किया है.
जाट वोटर्स में गुस्से को भांपते हुए बीजेपी ने इस बार चुनावी मैदान में ओबीसी उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया था. 2019 में बीजेपी ने 19 जाट नेताओं को टिकट दिया था, जबकि इस बार सिर्फ 16 उम्मीदवार उतारे. वहीं पार्टी ने सामान्य वर्ग से 50, ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग से 20 नेताओं को टिकट दिया.
बता दें कि राज्य की मतदाता आबादी का लगभग 30 प्रतिशत ओबीसी हैं, जबकि जाट 22-27 प्रतिशत और अनुसूचित जाति (एससी) लगभग 20 प्रतिशत हैं.
वहीं अनुसूचित जातियों के लिए रिजर्व सीटों की बात करें तो बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. 17 आरक्षित सीटों में से बीजेपी को 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें जा सकती है. 2019 के मुकाबले, बीजेपी को 4 और कांग्रेस को 2 सीटों का फायदा हो रहा है. पिछली बार दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने 5 सीटें जीती थी, जो इस बार बीजेपी-कांग्रेस में बंट गई हैं.
2. अहीरवाल बेल्ट में भी समर्थन
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों को देखें तो पार्टी को अहीरवाल क्षेत्र की 11 सीटों पर जनता का पूरा समर्थन मिला है. इन सीटों में अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, बावल, कोसली, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम और सोहना शामिल है. बीजेपी इन सभी सीटों पर आगे है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अहीरवाल क्षेत्र में कई जनसभाएं और रैलियां की थीं. वहीं गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी सक्रिय थे. जिसका असर यहां के चुनाव परिणामों में देखा जा सकता है.
3. कांग्रेस के किसान, पहलवान और जवान के नैरेटिव में नहीं फंसी
इस चुनाव में किसान, पहलवान और जवान के मुद्दे की खूब चर्चा थी. कहा जा रहा था कि ये तीनों तबके बीजेपी को भारी डेंट पहुंचाएंगे. लेकिन अब तक के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि चुनाव में ये मुद्दे कुछ खास असर नहीं डाल पाए हैं.
जानकारों की मानें तो बीजेपी ने किसान, पहलवान और जवान के नैरेटिव का जवाब अपने विकास की बात से दिया है. इन तीनों तबकों को साधने के लिए बीजेपी ने कई घोषणाएं भी की थी.
4. कांग्रेस के बराबर वोट शेयर, लेकिन BJP की सीट ज्यादा
बीजेपी ने इस बार टिकट बंटवारे में कड़ाई दिखाई थी. पार्टी ने करीब एक तिहाई विधायकों के टिकट काट दिए थे. यहां तक कि चार मंत्रियों को दोबारा चुनाव मैदान में नहीं उतारा. जिसका फायदा चुनावों में होता दिख रहा है.
5. सरकार से लेकर संगठन तक में बदलाव का फायदा
पिछले 10 सालों से प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी के लिए इस चुनाव में एंटी इनकंबेसी एक बहुत बड़ा मुद्दा थी. पार्टी ने इससे निपटने के लिए सरकार से लेकर संगठन तक में बदलाव किए. चुनाव से 6 महीने पहले मुख्यमंत्री बदल दिया. मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को कमान सौंपी गई थी. जो ओबीसी समाज से आते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Oct 2024,03:30 PM IST