Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा पंचायत चुनाव 30 अक्टूबर से शुरू- 9 जिलों में तीन चरणों में होगा चुनाव

हरियाणा पंचायत चुनाव 30 अक्टूबर से शुरू- 9 जिलों में तीन चरणों में होगा चुनाव

Haryana Panchayat elections: राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने कहा कि उसने पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा पंचायत चुनाव 30 अक्टूबर से शुरू- 9 जिलों में तीन चरणों में होगा चुनाव</p></div>
i

हरियाणा पंचायत चुनाव 30 अक्टूबर से शुरू- 9 जिलों में तीन चरणों में होगा चुनाव

(ग्राफिक्स: द क्विंट)

advertisement

हरियाणा (Haryana) के 22 जिलों में से नौ में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए तीन चरणों के पंचायत चुनाव का पहला चरण 30 अक्टूबर को होगा जबकि सरपंच और पंच पदों के लिए 2 नवंबर को वोटिंग होगी.

राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने कहा कि उसने पहले चरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नौ जिलों के 61 प्रखंडों में मतदान होगा, जिसमें 6,019 मतदान केंद्रों पर 49,67,092 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा: “नौ जिलों के 61 ब्लॉकों – भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्टूबर को 1,278 पंचायत समिति सीटों और 175 जिला परिषद के सीटों लिए मतदान होगा. सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाओं से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं."

इससे पहले धनपत सिंह ने कहा था कि दो नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले नौ जिलों में 133 सरपंच और 17,158 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं, जबकि 56 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से पंचायत समितियों के लिए चुना गया है.

प्रथम चरण

पहले चरण में सत्तारूढ़ बीजेपी तीन जिलों पंचकूला, यमुनानगर और नूंह में जिला परिषदों से चुनाव लड़ रही है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ रही है.

पंच, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के पदों के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 19,175 पुरुष और 15,196 महिलाएं हैं.

हरियाणा में कुल 6,220 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 61,993 पंच और सभी 6,220 सरपंच सीधे ग्रामीणों द्वारा चुने गए हैं.

चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, अतिरिक्त आरओ, पर्यवेक्षी कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारियों सहित 38,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरा चरण

जिला परिषद और पंचायत समिति सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 9 नवंबर को होगा और अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों में सरपंचों और पंचों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा.

तीसरा चरण 

जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद के बाकी जिलों में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 22 नवंबर को और ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के लिए 25 नवंबर को होगा.

तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT