Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा चुनाव 2019: इन हाईप्रोफाइल सीटों पर रहेगी देश की नजर

लोकसभा चुनाव 2019: इन हाईप्रोफाइल सीटों पर रहेगी देश की नजर

देखिए- देश की वो हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटें, जिन पर रहेगी देश की नजर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
सात चरणों में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव 2019
i
सात चरणों में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव 2019
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में पूरा होगा.

सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के दौरान पूरे देश की नजरें कई हाईप्रोफाइल सीटों पर टिकी रहेंगी.

वाराणसी

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार है. इस सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो 2019 के चुनाव में भी पीएम मोदी इसी सीट से इलेक्शन लड़ेंगे.

नरेंद्र मोदी(फोटोः PTI)

वाराणसी सीट पर मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा.

अमेठी

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राहुल गांधी साल 2004 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं.

राहुल गांधी(फोटोः IANS)

अमेठी लोकसभा सीट के पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.

रायबरेली

इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी(फोटोः IANS)

रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. इस सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह(फोटोः IANS)

वडोदरा

गुजरात की वडोदरा सीट भी हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अलावा इस सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था.

नरेंद्र मोदी(फोटोः PTI)

वडोदरा सीट के लिए वोटिंग तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा.

गांधीनगर

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी कर रहे हैं.

बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी (फोटो: PTI)

इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.

पीलीभीत

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कर रही हैं.

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (फोटोः IANS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी कर रहे हैं.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फोटोः Facebook)

इस सीट के लिए वोटिंग छठे चरण में 12 मई को होगी.

मैनपुरी

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट उन दो सीटों में एक है जहां से साल 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव निर्वाचित हुए थे. इसके बाद उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट छोड़ दी थी और आजमगढ़ सीट को बरकरार रखा था. मैनपुरी संसदीय सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.

मुलायम सिंह यादव (फोटोः Reuters)

मैनपुरी संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.

कन्नौज

इस सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव साल 2014 में सांसद बनी थीं.

डिंपल यादव (फोटोः Samajwadi Party)

कन्नौज में मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.

झांसी

उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती कर रही हैं.

उमा भारती(फोटो: IANS)

इस सीट के लिए मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.

कानपुर

उत्तर प्रदेश की कानपुर संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी कर रहे हैं.

मुरली मनोहर जोशी(फोटो: PTI)

संसदीय सीट कानपुर में मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होगा.

गुना

मध्य प्रदेश की गुना सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो: द क्विंट)

इस सीट के लिए मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा.

अमृतसर

पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अरुण जेटली ने चुनाव लड़ा था, हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. इस सीट पर कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जीत हासिल की थी. बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने ये लोकसभा सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव में भी ये सीट कांग्रेस के हिस्से ही आई थी.

अरुण जेटली(फोटो: PTI)

अमृतसर लोकसभा सीट के लिए मतदान सातवें चरण में 19 मई को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Mar 2019,10:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT