Himachal Election Highlights: पिछली बार की तुलना में कम मतदान,कुल 66% वोटिंग

Himachal Pradesh Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहां पढ़ें.

क्विंट हिंदी
हिमाचल प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Latest News Updates</p></div>
i

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 Latest News Updates

(फोटो- चुनाव आयोग)

advertisement

Himachal Pradesh Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक कुल 65.92% वोट पड़े हैं. प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 55,92,828 मतदाता करेंगे. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला वोटर्स हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म

  • हिमाचल प्रदेश में कुल 66% वोटिंग

  • हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव

  • राज्य में कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

  • विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे

Himachal Election Live Updates: हिमाचल की कुल 68 सीटों पर मतदान

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव में कस्मत आजमा रही है. कांग्रेस को जहां सरकार बदलने वाली परंपरा पर भरोसा है, वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि वो एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी.

Himachal Election Live Updates: हिमाचल के चुनावी रण में 412 उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार हैं. इनमें 24 महिला उम्मीदवार भी हैं. 2022 में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टियों के 201 उम्मीदवार हैं. राज्य पार्टियों के 67 और 99 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

हिमाचल चुनाव में कुल उम्मीदवार

ग्राफिक्स- प्रतीक

Himachal Election Live Updates: 23 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के उम्मीदवारों में दागियों की संख्या सबसे ज्यादा है. करीब 53%. वहीं बीजेपी के 18% उम्मीदवार दागी हैं. 94 (23%) उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. साल 2017 के चुनाव में इनकी संख्या कम थी. वहीं 68 सीट में से 9 सीट ऐसी हैं जहां पर एक या दो नहीं बल्कि 3 या 3 से ज्यादा उम्मीदवारों पर केस दर्ज है.

हिमाचल चुनाव में दागी उम्मीदवार

ग्राफिक्स- प्रतीक

Himachal Election Live Updates: आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति

हिमाचल प्रदेश चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की बात करे तो आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं. 2017 में इनकी संख्या 47% थी. चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में चौपाल सीट से बीजेपी के बलबीर सिंह वर्मा हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

हिमाचल चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार

ग्राफिक्स- प्रतीक

Himachal Election Live Updates: हिमाचल में वोटिंग शुरू, मैदान में 412 उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 68 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग की जा रही है. शाम 5 बजे तक मतदान होगा. चुनावी मैदान में 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Himachal Election Live Updates: सीएम जयराम ने जनता से की वोट डालने की अपील

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट करने की अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा." 

Himachal Election Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से की वोट डालने की अपील

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुनें."

Himachal Election Live Updates: पीएम मोदी ने की हिमाचल के लोगों से वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं."

Himachal Election Live Updates: इन दस्तावेजों की मदद से डाल पाएंगे वोट

  • मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए मतदाता अपना EPIC या निम्नलिखित में से कोई भी पहचान जिन्हें इलेक्शन कमीशन ने अप्रूव किया है. उसकी मदद से वोट कर सकते हैं.

  • फोटो मतदाता पर्ची के साथ यह दस्तावेज मान्य होंगे

  • आधार कार्ड,

  • मनरेगा जॉब कार्ड,

  • बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटो वाली पासबुक,

  • मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, श्रम कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस,

  • पैन कार्ड,

  • एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,

  • भारतीय पासपोर्ट,

  • फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, एक्स कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र

  • केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, और सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र

  • विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

Himachal Election Live Updates: हिमाचल के लोग मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं- प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल के सभी लोग आज मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे सभी आज मतदान करेंगे और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने में मदद करेंगे.

Himachal Election Live Updates: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार? 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं आप ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में बहुजन समाजवादी पार्टी, 53 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. वहीं अन्य पार्टियों में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के 29, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के 6, और हिंदू समाज पार्टी और स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 99 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Himachal Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश का जातिगत समीकरण क्या कहता है?

2011 की जनगणना के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की 50.72 प्रतिशत आबादी सवर्णों की है. इनमें से 32.72 फीसदी राजपूत और 18 फीसदी ब्राह्मण हैं. 25.22 फीसदी अनुसूचित जाति, 5.71 फीसदी अनुसूचित जनजाति, 13.52 फीसदी ओबीसी और 4.83 प्रतिशत अन्य समुदाय से हैं. हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों की आबादी न के बराबर है, इसलिए यहां हिन्दुत्व की राजनीति का जोर नहीं है.

Himachal Election Live Updates: पिछले चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस को मिले कितने वोट?

हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का ही बोल-बाला रहा है. 2017 में बीजेपी को 49.53 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के खाते में 42.32 फीसदी वोट आए थे. इससे पहले 2012 के चुनावों में बीजेपी ने 38.83 फीसदी वोटों पर कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस ने 43.21 वोट हासिल किए थे. 2007 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 43.78 फीसदी वोट और कांग्रेस 39.54 फीसदी वोट पाए थे.

Himachal Election Live Updates: हिमाचलवासियों से प्रियंका गांधी ने की वोटिंग की अपील

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल के लोगों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं, हालातों को बदलने और हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें."

Himachal Election Live Updates: कांगड़ा में मतदान केंद्र पर लोगों की कतार

कांगड़ा में मतदान केंद्र पर लोगों की कतार.

(फोटो: PTI)

Himachal Election Live Updates: हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन

हिचालच प्रदेश में बड़ी दलित आबादी होने के बावजूद बहुजन समाज पार्टी (BSP) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. 1990 से पिछले 7 चुनावों में मात्र एक उम्मीदवार ने ही जीत हासिल की है. अगर वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो 2007 विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 7.3 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2012 में ये आंकड़ा गिर कर 1.2 फीसदी पर पहुंच गया. 2022 आते-आते पार्टी 0.79 फीसदी वोटों पर सिमट गई.

Himachal Election Live Updates: सीएम जयराम ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया. उन्होंने कहा, "मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं. आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें."

Himachal Election Live Updates: प्रतिभा सिंह ने की वोटिंग से पहले पूजा-पाठ

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और पार्टी विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Himachal Election Live Updates: शिमला शहरी क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार संजय सूद ने किया मतदान

बीजेपी उम्मीदवार संजय सूद ने किया मतदान

(फोटो: PTI)

Himachal Election Live Updates: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल ने किया मतदान, जीत का दावा

नाहना से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल ने मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने प्रदेश में 45 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही लोगों से विकास के नाम पर वोट करने की अपील की है.

Himachal Election Live Updates: सोलन में 5-6 पोलिंग बूथों पर EVM खराब होने से देरी से मतदान शुरू

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 5-6 पोलिंग बूथों पर EVM खराब होने के कारण देरी से मतदान शुरू हुआ. कंडाघाट में विकास खंड कार्यालय में पोलिंग बूथ में मतदान का आधा घंटा बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन नहीं चली, जिसकी वजह से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Himachal Election Live Updates: CM जयराम ठाकुर ने मंडी के सराज में परिवार संग डाला वोट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी के सराज में वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने तस्वीरें भी ट्वीट की हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान की अपील भी की है.

Himachal Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.5% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 4.5 फीसदी मतदान हुआ है. किन्नौर मे अबतक 2 प्रतिशत हुआ मतदान, ठंड के चलते लोगो को मतदान केंद्रों तक पहुंचने मे आ रही समस्या. कांगड़ा में 9 बजे तक 4.54% मतदान हुआ. विधान सभा क्षेत्र चिन्तपूर्णी में 9 बजे 7.08% मतदान. सोलन के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक 6.02 फीसदी मतदान.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Himachal Election Live Updates: हिमाचल में पेंशन सबसे बड़ा सियासी मुद्दा?

हिमाचल प्रदेश में NPS में आने वाले सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना ओपीएस (OPS) की बहाली की मांग कर रहे हैं. हिमाचल में ये इस बार बड़ा मुद्दा बना हुआ है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही सत्ता में आने के बाद ओपीएस लागू करने का दावा कर रहे हैं.

Himachal Election Live Updates: हिमाचल में सेब भी बड़ा चुनावी मुद्दा

हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब उत्पादन का बड़ा योगदान है. हिमाचल की एपल इकोनॉमी लगभग 5500 करोड़ रुपये की है. प्रदेश की GDP में सेब का योगदान 6 प्रतिशत से भी ज्यादा है. इस राज्य में लगभग 6.25 लाख टन सेब सालाना उत्पादित होता है. हिमाचल में करीब 10 लाख परिवार खेती से जुड़े हुए हैं. इनमें से 2 लाख परिवार ऐसे हैं जो सेब की खेती करते हैं. सेब उद्योग राज्य के लोगों के लिए रोजी-रोटी और रोजगार का बड़ा साधन है.

Himachal Election Live Updates: हिमाचल में पिछले चुनावों का कैसा रहा परिणाम?

हिमाचल में कुल 68 सीटों पर चुनाव होगा और सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत पड़ेगी. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने पछली बार बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं.

वहीं 2012 में हुए विधानसभा के चुनावी नतीजों में बीजेपी को 26 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस की झोली में 36 सीटें आईं थीं.

साल 2007 की बात करें तो बीजेपी ने 41 सीटें जातीं और कांग्रेस ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

आमतौर पर हिमाचल में हर विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बदलती है, कभी सत्ता कांग्रेस के हाथों तो कभी बीजेपी का राज होता है.

Himachal Election Live Updates: कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने पति संग डाला वोट

कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने पति संग डाला वोट

(फोटो: क्विंट)

Himachal Election Live Updates: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं.

Himachal Election Live Updates: राहुल गांधी ने हिमाचल के लोगों से की वोटिंग की अपील

Himachal Election Live Updates: हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 18% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान सीएम ठाकुर के गृह जिले मंडी में दर्ज किया गया.

  • बिलासपुर: 13.84%

  • चंबा: 12.07%

  • हमीरपुर: 19.40%

  • कांगड़ा: 16,49%

  • किन्नौर: 20.00%

  • कुल्लू: 14.54%

  • लाहौल और स्पीति: 5%

  • मंडी: 21.92%

  • शिमला: 17.73%

  • सिरमौर: 21.66%

  • सोलन: 20.28%

  • ऊना: 19.92%

Himachal Election Live Updates: हमीरपुर में वोटिंग सेंटर पर बनाया गया किड्स जोन

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रशासन ने वोटिंग सेंटर पर किड्स जोन बनाया है. बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मतदाता अपने बच्चों को यहां छोड़कर वोटिंग प्रक्रिया में बेफिक्र होकर भाग ले रहे हैं.

Himachal Election Live Updates: इंटरएक्टिव के जरिए देखिए पिछले पांच सालों में किसकी बनी सरकार

Himachal Election Live Updates: 103 साल के सरदार प्यार सिंह ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 103 साल के सरदार प्यार सिंह ने वोट डाला.

103 साल के सरदार प्यार सिंह ने वोट डाला.

(फोटो: ट्विटर)

Himachal Election Live Updates: 157 मतदान केंद्रों का संचालन महिला कर्मचारियों के हवाले- राजीव कुमार,

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं. हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को समस्या का सामना ना करना पड़े.

Himachal Election Live Updates: इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 1.93 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. हिमाचल में 56,000 विकलांग मतदाता (PWD) हैं. हमने उनके लिए काफी इंतजाम किए हैं. 37 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनका संचालन केवल PWD के कर्मचारी ही कर रहे हैं.

Himachal Election Live Updates: इंटरएक्टिव के जरिए देखिए 5 विधानसभा चुनाव में किसे कितना वोट शेयर मिला

Himachal Election Live Updates: 15,256 फीट की ऊंचाई पर ताशीगंग मतदान केंद्र

Himachal Election Live Updates: 1 बजे तक 37% वोट, मंडी-सिरमौर सबसे आगे, चम्बा पिछड़ा

हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीएम ठाकुर के गृह जिले मंडी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. वहीं वोटिंग में चम्बा पिछड़ता दिख रहा है. लाहौल और स्पीति में अभी तक सबसे कम वोट पड़े हैं.

  • बिलासपुर: 34.05%

  • चंबा: 28.35%

  • हमीरपुर: 35.86%

  • कांगड़ा: 35.50%

  • किन्नौर: 35.00%

  • कुल्लू: 40.33%

  • लाहौल और स्पीति: 21.95%

  • मंडी: 41.17%

  • शिमला: 37.30 प्रतिशत

  • सिरमौर: 41.89%

  • सोलन: 37.90%

  • ऊना: 39.93%

Himachal Election Live Updates: पालकी पर सवार होकर वोट देने पहुंची बुजुर्ग महिला

बिलासपुर में एक बुजुर्ग महिला पालकी पर सवार होकर वोट देने पहुंचीं

(फोटो: क्विंट)

Himachal Election Live Updates: ज्वालामुखी में 106 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बुजुर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ज्वालामुखी में 106 साल की बुजुर्ग ने वोट डाला.

Himachal Election Live Updates: चसक भटोरी में 83 वर्षीय महिला बुजुर्ग ने किया मतदान

Himachal Election Live: 3 बजे तक 55% वोट

Himachal Election Live: टशीगंग में 52 में से 52 मतदाताओं ने मतदान किया

हिमाचल प्रदेश के टशीगंग स्थित दुनिया के कथित सबसे ऊंचे मतदान केंद्र बूथ पर 52 में से 52 मतदाताओं ने मतदान किया है यानी यहां 100% मतदान दर्ज किया गया है.

Himachal Election Live: 5 बजे हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म,3 बजे तक पड़े 55% वोट

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे.  

Himachal Election Live: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म,5 बजे तक पड़े 65.92% वोट

हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 65.92% वोट पड़े हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, सिर्फ उनके वोट डलवाए जा रहे हैं.  सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था.

Himachal Election Live: करीब 72-73 फीसदी हो सकता है कुल मतदान

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार संयुक्त निदेशक मीडिया कार्यालय, हिमाचल प्रदेश महेश पठानिया ने कहा है कि "शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया. अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है. सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है. मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे. हिमाचल प्रदेश के टशीगंग में 100% मतदान हुआ है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2022,07:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT