advertisement
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: जन की बात एग्जिट पोल (Jan Ki Baat Exit Poll 2024) के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है, जन की बात के अनुसार NDA को 362-392 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गुट को 141-161 सीटें ही मिलती दिख रही हैं और अन्य को 10-20 सीटें मिलने का अनुमान हैं.
बता दें कि ये केवल अनुमान हैं, चुनाव आयोग 4 जून को सटीक नतीजे घोषित करेगा. चलिए आपको जन की बात के एग्जिट पोल को विस्तार से बताते हैं.
वहीं राजनीतिक पार्टी की बात करें तो जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 327 सीटें मिलने का अनुमान है. अनुमान ये भी है कि इस आंकड़े में 15 सीटें प्लस या माइनस हो सकती हैं.
वहीं कांग्रेस को 52 सीटें मिलने का अनुमान है और 10 सीटें ऊपर-नीचे होने का अनुमान भी जन की बात ने लगाया है.
वहीं अनुमानित वोट शेयर की बात करें तो:
NDA: 50%
INDIA: 35%
OTH: 15%
वहीं बीजेपी को अनुमानित 42% वोट शेयर मिल सकता है और कांग्रेस को 18% वोट मिलने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Jun 2024,07:19 PM IST