एग्जिट पोल रिजल्ट, लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का सियासी समर शनिवार ( 1 जून) को आखिरी चरण के मतदान के साथ समाप्त हो गया. 7वें चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें शाम 5 बजे तक कुल 58.34 फीसदी मतदान हुआ.
अब तक आए सभी एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए एक बार फिर केंद्र की सरकार बनाते दिख रही हैं, जबकि इंडिया गुट को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ सकता है.
वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें 4 जून की मतगणना पर है, लेकिन नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर EXIT POLL जारी किया है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं लेकिन ज्यादातर बार नतीजे एग्जिट पोल के आसपास ही रहें हैं.
लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों-अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं.
लोकसभा और 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के EXIT POLL के नतीजों को जानने के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग
लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरण में हुए चुनाव
ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर 4 चरणों में हुआ चरण
अरुणाचल प्रदेश की 50 सीटों पर मतदान हुआ
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई
आंध्र प्रदेश में 175 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ
Axis My India Exit Poll Results 2024: बंगाल में बीजेपी को 26-31 सीटें मिलने की संभावना, TMC दूसरे नंबर पर
एग्जिट पोल में बीजेपी को 26-31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नंबर पर खिसकने की संभावना है. ममता बनर्जी शासित पार्टी के 11-14 सीटें जीतने की संभावना है. एग्ज़िट पोल का अनुमान है कि वामपंथी ज्यादा से ज्यादा दो सीटें जीत सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बिहार में NDA को झटका: तेजस्वी का खाता खुला-4 से 6 सीट, एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे?
बिहार (Bihar) में इस बार भी चलेगा प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का जादू या फिर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे कमाल? एग्जिट पोल के आंकड़े क्या बता रहे? यहां पढ़ें: https://hindi.thequint.com/elections/bihar-poll-of-polls-2024-lok-sabha-election-bjp-jdu-ljpr-rjd-congress-left-nda-mahagathbandhan-pm-modi-nitish-kumar-rahul-gandhi-lalu-yadav-tejashwi-yadav
Axis My India Exit Poll Results 2024: महाराष्ट्र में NDA को 28-32 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को 48 में से 28-32 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.