Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड चुनाव आते-आते क्यों पीएम मोदी का वादा भूल गई BJP?

झारखंड चुनाव आते-आते क्यों पीएम मोदी का वादा भूल गई BJP?

क्यों अमित शाह झारखंड में अभी से चुनाव बाद गठबंधन की बात कर रहे हैं?

संतोष कुमार
चुनाव
Updated:
Jharkhand Assembly Election:झारखंड चुनाव आते-आते क्यों पीएम मोदी का वादा भूल गई BJP?
i
Jharkhand Assembly Election:झारखंड चुनाव आते-आते क्यों पीएम मोदी का वादा भूल गई BJP?
null

advertisement

ज्यादा दिन नहीं हुए, जब अयोध्या पर फैसले को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. अच्छा स्टैंड था. लेकिन लगता है झारखंड में चुनाव आते-आते खुद बीजेपी ही अपना स्टैंड भूल गई. अब चुनावी रैलियों में राम मंदिर और मंदिर के पीछे बीजेपी की ताकत का शोर है. दरअसल झारखंड वैसे तो छोटा सा राज्य है लेकिन अगर यहां बीजेपी की हार हुई तो दिल्ली, बिहार और बंगाल में भी मुश्किल हो सकती है. महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद का पैटर्न अगर झारखंड में भी जारी रहा तो बाकी देश में बीजेपी को दिक्कत होगी. बेचैनी की वजह यही है.

झारखंड में बीजेपी के दावे और हकीकत

बीजेपी ने एक इंटरनल सर्वे में दावा किया है कि उसे 45-48 सीटें मिलेंगी. लेकिन खुद पार्टी अध्यक्ष के बयान में जीत का ये भरोसा नहीं दिखता.

-29 नवंबर को रांची में अमित शाहग्राफिक्स: क्विंट हिंदी

याद रखिए अमित शाह उसी आजसू से चुनाव बाद गठबंधन बने रहने की बात कर रहे हैं, जो बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. तो समझना मुश्किल नहीं है कि जिस पार्टी से बीजेपी का अलगाव हो चुका है कि उसके साथ रहने की आरजू अमित शाह क्यों कर रहे हैं? आखिर क्यों झारखंड में 65 पार का नारा देने वाली बीजेपी चुनाव बाद गठबंधन की बात कर रही है?

अब जरा 28 नवंबर को अमित शाह की झारखंड की एक और रैली में क्या हुआ, ये भी याद कर लीजिए. चतरा में रैली थी. लोग पहुंचे महज 15 हजार. अमित शाह मंच से ही नाखुशी जाहिर करने पर मजबूर हो गए

इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे, आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं. गणित मुझे भी आती है. यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और बीजेपी को वोट देने की अपील करें.
<b>अमित शाह</b><b>, </b><b>गृह मंत्री</b><b>- लातेहार रैली,</b><b> 28 नवंबर</b>

झारखंड में जन मन पर ABP-C VOTER का एक सर्वे आया. सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी बहुमत से दूर रह सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को महज 33 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए चाहिए 41 सीटें. लेकिन ऊपर अमित शाह के बयानों से जाहिर है कि पार्टी को इतनी सीटें जीतने का भरोसा नहीं है.

पहले चरण में जिन 13 सीटों पर चुनाव हुए हैं. उनपर 6 बीजेपी के विधायक हैं. झारखंड पर नजर रखने वाले जर्नलिस्ट आनंद दत्ता बताते हैं कि इनमें से 4 सीटों (चतरा, लातेहार, छतरपुर और भवनाथपुर) पर ही बीजेपी का पलड़ा भारी दिखता है.  भवनाथपुर में नौबत ये है कि जिन भानु प्रताप शाही के खिलाफ दवा घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले चल रहे हैं, बीजेपी उन्हें लड़ा रही है. शाही हाल ही में अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा के साथ बीजेपी में आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हुआ तेरा वादा...

9 नवंबर को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पीएम ने कहा था अयोध्या पर फैसला कुछ भी हो, किसी की हार -जीत नहीं होगी

अब देखिए झारखंड की चुनावी रैलियों में खुद पीएम मोदी और पार्टी के दिग्गज नेता क्या कह रहे हैं.

1 दिसंबर को झारखंड की बोकारो रैली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहग्राफिक्स: क्विंट हिंदी
25 नवंबर को डाल्टनगंज रैली में पीएम मोदीग्राफिक्स: क्विंट हिंदी
21 नवंबर को लातेहार रैली में गृह मंत्री अमित शाहग्राफिक्स: क्विंट हिंदी

झारखंड में श्रीराम की शरण में क्यों बीजेपी?

झारखंड की जंग एक ऐसे जंक्शन पर लड़ी जा रही है जिससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत से हाथ धोना पड़ा है. हरियाणा में तो जोड़-तोड़ से सरकार बन गई लेकिन महाराष्ट्र में कुर्सी गंवानी पड़ी.

बीजेपी को कहीं भी सरकार बनानी है तो उसे OBC, SC और ST वोटर के बीच भी हिंदुत्व की हवा बहानी होगी लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में ऐसा हो नहीं पाया. अब बारी झारखंड की है. ये राज्य तो छोटा है लेकिन अगर यहां भी OBC, SC और ST वोटर ने बीजेपी से किनारा कर लिया तो बीजेपी और संघ दोनों को नेशनल लेवल पर भी रणनीति बदलनी होगी.

अब आगे 2020 में दिल्ली और बिहार चुनाव हैं. फिर 2021 में बंगाल में भी चुनाव हैं. जाहिर है जो गाड़ी महाराष्ट्र और हरियाणा में बेपटरी हुई अगर वो झारखंड में भी फिसली तो फिसलन तीन और राज्यों तक पहुंच सकती है. बिहार में जेडीयू से खटपट की खबरें आती रहती हैं. दिल्ली में केजरीवाल का किला उतना भी कमजोर नहीं और पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार 2019 लोकसभा चुनाव  से अलग कहानी कह रही है.

खास झारखंड की बात करें तो मंदी के कारण तमाम इंडस्ट्रियल इलाकों में भारी पैमाने पर छंटनी हुई है. आदिवासी वहां जल-जंगल-जमीन के मुद्दे पर नाराज हैं. तो कोई ताज्जुब नहीं कि झारखंड की चुनावी रैलियों में  बीजेपी के हर नेता को श्री राम याद आ रहे हैं. कोई ताज्जुब नहीं कि राम मंदिर को हार-जीत से परे रखने की अपने कसमें बीजेपी खुद ही भूल गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Dec 2019,08:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT