advertisement
देश की जनता ने बीजेपी को एक बार फिर केंद्र की सत्ता की चाबी दे दी है. अगले कुछ ही दिनों में एक बार फिर मोदी सरकार अपना कामकाज शुरू करेगी. इसके साथ ही मोदी के नए कैबिनेट का भी गठन होगा. बताया जा रहा है कि अमित शाह को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन इसके बाद असली सवाल ये है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा और किसके हाथों में अगले पांच साल के लिए होगी पार्टी की बागडोर?
अमित शाह की जगह बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर फिलहाल दो नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी की देखरेख का जिम्मा सौंपा जा सकता है. हालांकि 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बाद साफ हो जाएगा कि पार्टी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी.
बताया जा रहा है कि अमित शाह को अब उनके काम का बड़ा ईनाम दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अरुण जेटली अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर ब्रेक लेने की बात करते हैं तो ऐसे में अमित शाह को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर शाह को लेकर किसी ने भी बयान नहीं दिया है. इस पर अंतिम फैसला पीएम मोदी को लेना है.
बीजेपी हमेशा कुछ ऐसा करने को जानी जाती है, जिसे कोई नहीं सोच सकता. इसीलिए इस बार नई कैबिनेट में भी कई चौंकाने वाले फैसले दिख सकते हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी पहली बार सांसद चुने गए कुछ नेताओं को बड़ा मौका दे सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 May 2019,08:03 AM IST