Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिद्धारमैया या शिवकुमार? CM चुनने को कांग्रेस MLAs की बैठक आज,पर्यवेक्षक नियुक्त

सिद्धारमैया या शिवकुमार? CM चुनने को कांग्रेस MLAs की बैठक आज,पर्यवेक्षक नियुक्त

Karnataka CM Post Race: कांग्रेस ने रविवार, 14 मई की शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.

क्विंट हिंदी
कर्नाटक चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shivakumar OR Siddaramaiah? Karnataka CM post Race</p></div>
i

Shivakumar OR Siddaramaiah? Karnataka CM post Race

(Photo- PTI)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी, डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस ने रविवार, 14 मई की शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख और सीएम पद के दावेदार डीके शिवकुमार ने कहा कि शाम 6 बजे बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में विधायक दल की बैठक होगी और यहां कांग्रेस विधायक दल द्वारा एक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है, जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री चुनने का फैसला करने के लिए छोड़ देगा.

'सीएम की घोषणा 2-3 दिनों के भीतर की जाएगी'-  कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन

कर्नाटक में 224 विधान सभा सीटों में से 135 पर जीत हासिल करके कांग्रेस गदगद है. लेकिन अब शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसी एक को नेता चुनने के सवाल ने उसकी पेशानी पर बल ला दिया है. दोनों नेताओं ने ही सीएम बनने के अपने सपने को जाहिर करने से कभी हिचके नहीं है.

पार्टी कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कब करेगी, इस सवाल पर कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने कहा, 'सीएम की घोषणा 2-3 दिनों के भीतर की जाएगी, और हम जल्द से जल्द कैबिनेट के गठन की भी तैयारी कर रहे हैं.'

चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़ा गया, लेकिन जिम्मेदारी बोम्मई ले रहे हैं: भूपेश बघेल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई द्वारा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के बाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "कर्नाटक का पूरा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया था और अब वह (बासवराज बोम्मई) जिम्मेदारी ले रहे हैं. उस हार के लिए जिसकी जिम्मेदारी पीएम मोदी को दी जानी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT