मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैदियों को भी मिले वोट डालने का हक, इन लॉ स्टूडेंट ने कसी कमर

कैदियों को भी मिले वोट डालने का हक, इन लॉ स्टूडेंट ने कसी कमर

जेल में बंद किसी भी कैदी को किसी भी चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है.

क्‍व‍िंट हिंदी
चुनाव
Published:
प्रवीण चौधरी,  अतुल कुमार दुबे और प्रेरणा सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
i
प्रवीण चौधरी, अतुल कुमार दुबे और प्रेरणा सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
(फोटो सोर्स: प्रवीण चौधरी) 

advertisement

"अगर जेल में बंद कोई अपराधी चुनाव लड़ सकता है, तो जेल की सजा काटने वाले कैदी मतदान क्यों नहीं कर सकते?"

लॉ की पढ़ाई करने वाले तीन स्टूडेंट्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका डालकर ये सवाल पूछा है. लेकिन इस सवाल का जवाब देना सरकार और चुनाव आयोग के लिए आसान नहीं है.

इस वक्त देश के विभिन्न जेलों में 4 लाख से ज्यादा कैदी बंद हैं. लेकिन भारतीय संविधान में सजायाफ्ता कैदियों को वोट डालने का अधिकार नहीं दिया गया है. तीनों स्टूडेंट्स ने इस कानून में बदलाव लाकर कैदियों को वोट देने का अधिकार दिलवाने के लिए कानूनी संघर्ष करने की ठानी है.

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व, यानी लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. देशभर में 10 लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर करीब 90 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर देश में नई सरकार को चुनने में अपना अहम योगदान देंगे. लेकिन हर चुनाव की तरह जेलों में बंद कैदी शायद इस बार भी वोट देने के अधिकार से महरूम रहेंगे.

सेक्शन 62(5) को चुनौती

भारतीय संविधान के तहत आने वाले 'रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट' के सेक्शन 62(5) के अंतर्गत जेल में बंद किसी भी कैदी को किसी भी चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं है. ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया युनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तीन लॉ स्टूडेंट प्रवीण चौधरी, प्रेरणा सिंह और अतुल कुमार दुबे ने इस सेक्शन को चुनौती देने के लिए इस साल फरवरी में दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी.

8 मार्च को मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कैदियों के मताधिकार पर केंद्र सरकार (गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय), निर्वाचन आयोग और तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल से जवाब मांगा. मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी.

ये भी पढ़ें - राजद्रोह,AFSPA:जिन कानूनों को हटाना चाहती है कांग्रेस,उन्हें समझें

प्रवीण चौधरी कहते हैं, "हम मानवाधिकारों को लेकर फिक्रमंद हैं." “जो कोई भी है, उनका अपराध चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उन्हें मानवाधिकार हासिल होना चाहिए. हमने इसे ध्यान में रखा और तथ्य यह है कि वे अखिरकार इंसान हैं. अगर कोई व्यक्ति नागरिक है, और आप उनकी नागरिकता बनाए रख रहे हैं, अगर आप चाहते हैं कि वे देश के मौलिक कर्तव्यों को पूरा करें और निष्ठावान रहें, तो उन्हें कुछ निश्चित सुविधाएं दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि देश के नागरिक बनना क्या है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये छात्र मांग कर रहे हैं कि चुनाव के दौरान हर जेल में एक पोलिंग बूथ बनाया जाए, जहां ईवीएम मशीनों के जरिए मतदान कराया जाए. छात्रों की दलील है कि दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे कई देशों में ये सुविधा मौजूद हैं. प्रवीण कहते हैं, “इस तरह जेल प्रणाली में सुधार आएगा. कैदियों को एहसास होगा कि वे भी नागरिक हैं जिनकी राय मायने रखती है, और वे भी अपना राजनेता चुनने का फैसला कर सकते हैं.”

पहले भी हुई है कोशिशें

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कदम उठाया गया है. साल 2016 में चुनाव आयोग ने कैदियों के लिए मतदान पर पाबंदी हटाने की संभावना तलाशने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया था. लेकिन उसके बाद से इस दिशा में अब तक कोई नतीजा नहीं निकला. परवीन चौधरी बताते हैं, “हम नहीं जानते कि उस समिति का क्या हुआ, सदस्यों के नाम या रिपोर्ट का कभी खुलासा नहीं किया गया. हमने 14 मार्च को इस बारे में एक आरटीआई दायर की थी, लेकिन अभी तक हमें कोई जवाब नहीं मिला.

(सोर्स: Vice)

ये भी पढ़ें - चंद्रशेखर रावण की मोदी के सहारे मायावती के कद को ‘लांघने’ की छलांग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT