Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voting Percentage:  UP में दूसरे फेज में 62.30 फीसदी वोटिंग

Voting Percentage:  UP में दूसरे फेज में 62.30 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में मतदान शुरू

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Phase 2 Polling Percentage: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है.
i
Phase 2 Polling Percentage: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है.
(फोटोः The Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए आज 95 सीटों पर वोटिंग जारी है. इनमें बिहार, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 34 सीटें भी शामिल हैं. वहीं पहले चरण के लिए वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थो. इसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान किए गए.

साथ ही पहले चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कुछ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन सभी राज्यों में चल रही वोटिंग प्रतिशत की पल-पल की खबर मिलेगी.

Phase 2 Voting Percentage Today LIVE Updates

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग

  1. नगीना
  2. अमरोहा
  3. बुलंदशहर
  4. अलीगढ़
  5. हाथरस
  6. मथुरा
  7. आगरा
  8. फतेहपुर सीकरी

Bihar Voting Percentage: सुबह 8 बजे तक हुई 4.5% वोटिंग

दूसरे चरण के तहत गुरुवार को बिहार में सुबह 8 बजे तक हुई 4.5% वोटिंग.

Bihar Poll PercentageImage Source : CEOBihar

लोकसभा चुनाव 2019, सेकेंड फेज: बिहार में सुबह 9 बजे तक हुई 9.2% वोटिंग.

बिहार में नौ बजे तक हुई 9.2 प्रतिशत वोटिंग(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)

जानें 9 बजे तक कहां हुई कितनी प्रतिशत वोटिंग

असम, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, तमिलमाडू, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी में हुई वोटिंग.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी है.(फोटो: ani/twitter)

कर्नाटक में सीएम HD कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने रामनगर के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.

कर्नाटक की 14 सीटों पर जारी है वोटिंग(फोटो: ani/twitter)

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा.

लोकसभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर की दो सीटों श्रीनगर और ऊधमपुर में मतजान जारी है.

 नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला(फोटो: ani/twitter)

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में अब तक 15.83 प्रतिशत मतदान

फतेहपुर सीकरी से उम्मीदवार राज बब्बर ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव की ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत

कांकेर के पोलिंग बूथ नंबर 186 पर एक पोलिंग कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

लोकसभा चुनाव: बिहार में सुबह 10 बजे तक 19.5 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में मतदान 10.76 प्रतिशत

कर्नाटक के इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक अनुमानित वोटिंग प्रतिशत

  • बेंगलोर साउथ - 8.56 प्रतिशत
  • बेंगलोर रूरल - 6.31 प्रतिशत
  • उत्तरी बेंगलोर - 6.40 प्रतिशत
  • मंड्या - 6.05 प्रतिशत
  • दक्षिणा कनाडा - 14.94 प्रतिशत

तमिलनाडु वोटिंग: चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र में मतदान

  • उत्तरी चेन्नई में 4.5 प्रतिशत
  • साउथ चेन्नई में 5.6 प्रतिशत
  • चेन्नई सेंट्रल में 3.71 प्रतिशत

लोकसभा चुनाव में मणिपुर सीट पर अब तक वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मणिपुर में सुबह 11 बजे तक हुई 32.18% वोटिंग हुई.

चुनाव 2019: असम और छत्तीसगढ़ में जानें अभी तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान

असम में सुबह 11 बजे तक 26.39% और छत्तीसगढ़ में 26.2% मतदान हुआ.

Poling Percentage in Tamilnadu: तमिलनाडु में अभी तक का मतदान प्रतिशत

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 30.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

J&k Polling Percentage: देखें जम्मू-कश्मीर का मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 17.8 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले चरण में दो सीटों जम्मू और बरमुला पर कुल 54.49 फीसदी वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुडुचेरी पोलिंग प्रतिशित: जानें अभी तक का मतदान प्रतिशत

पुडुचेरी में लोकसभा चुनाव के लिए दोपहर तक 23 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा, 'Thattanchavady की विधानसभा सीट के लिए दोपहर तक 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.' केंद्र शासित प्रदेश में संसदीय सीट के लिए मुख्य रूप से मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम और AINRC उम्मीदवार के नारायणसामी के बीच है.

Bihar Polling Percentage: यहां देखें बिहार में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के सेकेंड फेज के तहत बिहार में दोपहर 12 बजे तक 25.6 फीसदी वोटिंग हुई. बिहार में कुल पांच सीटों पर वोटिंग जारी है.

UP Polling Percentage: 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

दोपहर 1 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत 38.94% रहा. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 8 जिलों में वोटिंग हो रही है.

Chattisgarh Voting Percentage: जानें यहां का मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 47.02 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य के पहले चरण के लिए एक सीट पर 54.59 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Tamil Nadu Lok Sabha Polls: 1 बजे तक 39.49% मतदान

TN  Polling Percentage(फोटो: The Quint)

Karnataka Lok Sabha Elections 2019: दो बजे तक जानें कितना हुआ मतदान

कर्नाटक राज्य में 14 सीटों पर वोटिंग जारी है और 2 बजे तक 36.51 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

कर्नाटक में दो बजे तक हुआ 36.51 प्रतिशत मतदान(फोटो: The Quint)

West Bengal Polling Percentage: कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक 51.60 प्रतिशत पोलिंग हुई है. यहां लोकसभा की तीन सीटों पर वोटिंग जारी है.

पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक मतदान(फोटो: The Quint)

महाराष्ट्र पोलिंग: जानें 1 बजे तक महाराष्ट्र में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. यहां 1 बजे तक 35.40 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.

महाराष्ट्र का वोटिंग प्रतिशत(फोटो: The Quint)

Polling Percentage in Jammu & Kashmir: देखें जम्मू-कश्मीर का मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 38.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें श्रीनगर का 5.7 प्रतिशत मतदान शामिल है. यहां पहले चरण में दो सीटों जम्मू और बरमुला कुल 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

West Bengal Voting Percentage: पश्चिम बंगाल में 65.43 %. मतदान

दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (एससी) में 71.32%, दार्जिलिंग में 63.14% और रायगंज में 61.84 % वोटिंग हुई है. कुल मिलाकर राज्य में 65.43 % वोटिंग दर्ज की गई.

Maharashtra Voting Percentage: 3 बजे तक महाराष्ट्र में मतदान

महाराष्ट्र की 10 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक औसत 46.63% मतदान दर्ज किया गया. यहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण पर मतदान चल रहा है.

चुनावी मैदान में प्रमुख उम्मीदवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और सुशील कुमार शिंदे हैं, जो नांदेड़ और सोलापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Tamil Nadu Polling Percentage: तमिलनाडु में अब तक का मतदान प्रतिशत

तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक 52.02% वोटिंग दर्ज की गई.

Latest Tamil Nadu Voting Percentage(फोटो:The Quint)

Second Phase Polling Percentage: 3 बजे तक जानें कहां हुई कितनी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. बता दें कि दोपहर तीन बजे तक महाराष्ट्र में 46.63%, तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53%, मणिपुर में 67.5%, उत्तर प्रदेश में 50.39%, छत्तीसगढ़ में 59.72% और कर्नाटक में 49.26% वोटिंग की गई.

Bihar Voting Percentage: बिहार में शाम 5 बजे तक 56.22% वोटिंग दर्ज की गई.

Karnataka Voting Percentage: कर्नाटक में 4 बजे तक 49.6% वोटिंग दर्ज की गयी

UP Voting Percentage: उत्तर प्रदेश में 5 बजे तक 58.61% वोटिंग दर्ज की गयी

5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 58.61% रहा.

भारत निर्वाचन आयोग जारी की संभावित लिस्ट

भारत  निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लगभग 61.12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. हालांकि अभी संभावित आंकड़े सामने आए हैं.

यूपी में दूसरे फेज में 62.30 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को 62. 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. साल 2014 में इन्हीं आठ सीटों पर 61.87 फीसदी मतदान हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2019,08:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT