advertisement
Election 2019 के लिए करीब-करीब सभी सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. इन रुझानों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 320 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं. वहीं कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को 100 से भी कम सीटें मिलती दिख रही हैं. अबतक की 10 बड़ी बातें जानिए-
इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के महागठबंधन यानी एसपी+बीएसपी+आरएलडी को गेमचेंजर बताया जा रहा था. लेकिन अबतक के रुझानों में ये फेल साबित होता दिख रहा है. एनडीए 50 से ज्यादा सीटें हासिल करता दिख रहा है. महागठबंधन को 20 के करीब सीटें मिलती दिख रही हैं.
साल 2014 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पास महज 2 सीटें थी. इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी ने राज्य में जमकर कैंपेन किया. अब रुझानों में बीजेपी को 15 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. जो ममता बनर्जी और टीएमसी के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.
बिहार में भी कांग्रेस-आरजेडी समेत दूसरे दलों का गठबंधन फेल होता दिख रहा है. यहां की कुल 40 सीटों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां 37 पर आगे दिख रही हैं. आरजेडी गठबंधन को सिर्फ 3 सीट पर आगे दिखाया जा रहा है.
कांग्रेस के गढ़ अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कभी आगे-कभी पीछे होते दिख रहे हैं. स्मृति ईरानी, फिलहाल राहुल गांधी से आगे है. सिर्फ यही नहीं दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पीछे दिख रहे हैं.
कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस-जेडीएस के बेहतर करने की उम्मीद थी. जिन उम्मीदों पर शुरुआती रूझानों ने पानी फेर दिया है. यहां पर बीजेपी 23 सीटों पर आगे है, कांग्रेस गठबंधन 5 से भी कम सीटों पर आगे दिख रहा है.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर फिलहाल बीजेपी आगे है. मतलब ये है कि शीला दीक्षित, अजय माकन जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता पीछे दिख रहे हैं. AAP का भी हाल खस्ताहाल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 May 2019,10:48 AM IST