Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Poll: दक्षिण भारत में अब भी खिलता नहीं दिख रहा कमल

Exit Poll: दक्षिण भारत में अब भी खिलता नहीं दिख रहा कमल

आइए जानते हैं कि दक्षिण भारत के किस राज्य में एग्जिट पोल ने जनता का क्या मिजाज बताया है.

क्विंट हिंदी
चुनाव
Published:
Exit Poll: दक्षिण भारत में अब भी खिलता नहीं दिख रहा कमल
i
Exit Poll: दक्षिण भारत में अब भी खिलता नहीं दिख रहा कमल
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कई सारे एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत के करीब दिखाया जा रहा है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी दक्षिण भारत का मिजाज कुछ अलग ही है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में एग्जिट पोल ने जनता का क्या मिजाज बताया है.

तमिलनाडु

  • इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु में DMK 34 से 38 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं सत्ताधारी AIADMK को एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है. पोल के मुताबिक DMK को 52% वोट मिलने की संभावना है जो 2014 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि डीएमके का राज्य में कांग्रेस से गठबंधन है.
  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, पिछली बार 39 में से 37 सीट जीतने वाली AIADMK पार्टी को इस बार 6, बीजेपी को 1, सीपीआई को 1, सीपीएम को 2, DMK को 13 और कांग्रेस को 7 वोट मिल सकती हैं.
  • News24-Chanakya के पोल के मुताबिक, डीएमके-कांग्रेस को 31 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी-AIADMK को 6 सीटें हासिल हो सकती हैं.
  • CNN News18-IPSOS एग्जिट पोल के मुताबिक, AIADMK और बीजेपी 14-16 सीट और डीएमके-कांग्रेस 22-24 सीट हासिल कर सकती हैं.

आंध्र प्रदेश

  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 20 सीटें मिल सकती हैं, टीडीपी को 5 सीटें मिल सकती हैं. इस राज्य में कुल 25 सीटें हैं.
  • इंडिया टु़डे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भी टीडीपी महज 4 से 6 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी 18 से 20 सीट हासिल कर सकती है. बीजेपी-कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
  • न्यूज24-चाणक्य के सर्वे के मुताबिक, टीडीपी यहां 17 सीटें हासिल कर सकती हैं. वहीं वाईएसआर को 8 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी और कांग्रेस का इस सर्वे ने भी खाता खुलता नहीं दिखाया गया है.

तेलगांना

  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस 17 सीटों में 15 पर कब्जा जमा सकती है. कांग्रेस को एक और एमआईएम को 1 सीट मिलने का अनुमान है.
  • इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस को 10-12 सीट, बीजेपी को 1-3, कांग्रेस को 1-3 सीट मिलने का अनुमान है.
  • न्यूज24-चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में टीआरएस को 14, कांग्रेस को 1 और अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक

  • इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में 2018 में हार के बावजूद बीजेपी कर्नाटक की 28 में से लगभग 21-25 सीटें जीत सकती है. दूसरी तरफ, कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) गठबंधन तीन से छह सीटें ही जीत सकता है.
  • एबीपी न्यूज ने कर्नाटक में एनडीए को 28 में से 15 सीट मिलने का अनुमान जताया है, वहीं यूपीए को 13 सीट मिलता दिखाया गया है.
  • न्यूज24-चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में एनडीए को 23, जबकि यूपीए को 5 सीटें मिलने की संभावना.

केरल

  • केरल से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं और इस राज्य में एबीपी न्यूज का एग्जिट पोल बता रहा है कि यहां कि 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 11, बीजेपी एक, मुस्लिम लीग 2, सीपीएम 2, केईसीएम 1, आरएसपी 1 सीट पर कब्जा जमा सकती है
  • Aaj Tak-एक्सिस के एग्जिट पोल में केरल की 20 सीटों में एनडीए को 1, यूडीएफ को 15 से 16 सीटें और एलडीएफ को 3 से 5 सीटें मिलने की संभावना.
  • न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, एलडीएफ को 4, यूडीएफ को 16 सीटों का अनुमान है. एनडीए को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT