मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: चौथे चरण में कन्हैया से लेकर उर्मिला का लिटमस टेस्ट

चुनाव 2019: चौथे चरण में कन्हैया से लेकर उर्मिला का लिटमस टेस्ट

चौथे चरण में एक बार फिर कई दिग्गज मैदान में

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
चुनाव 2019: चौथे चरण में कन्हैया से लेकर उर्मिला का लिटमस टेस्ट
i
चुनाव 2019: चौथे चरण में कन्हैया से लेकर उर्मिला का लिटमस टेस्ट
(फोटो कोलाज: द क्विंट)

advertisement

लोकसभा चुनावों की आधी से ज्यादा सीटों पर चुनाव हो चुका है. पिछले तीन चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की चुनावी जद्दोजहद खत्म हो चुकी है. अब आने वाले चौथे चरण में भी कुछ हॉट सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों पर ऐसे दिग्गज उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी हार और जीत पर सभी की खासी दिलचस्पी है. जानिए चौथे चरण में किन दिग्गजों के बीच होगी टक्कर.

कन्हैया और गिरिराज सिंह

कन्हैया कुमार जब अपना नामांकन भरने जा रहे थे तो उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ चल रही थी(फोटो: फेसबुक)

बिहार की बेगूसराय सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है. यहां से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को भी इस बार बेगूसराय सीट थमा दी गई है. दोनों अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. इन दोनों को कड़ी टक्कर देने के लिए आरजेडी की तरफ से तनवीर हसन की दावेदारी है.

गिरिराज सिंह भले ही पहले बेगूसराय से टिकट मिलने पर नाराज चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया है. सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार की तरफ से बॉलीवुड के कई सितारे भी प्रचार के लिए उतर आए हैं.

उन्नाव से साक्षी महाराज की कड़ी परीक्षा

बीजेपी नेता साक्षी महाराज (फाइल फोटो: PTI)

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को एक बार फिर पार्टी ने टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस ने अन्नू टंडन को उतारा है. वहीं गठबंधन के उम्मीदवार अरुण शंकर शुक्ला भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस सीट पर साक्षी महाराज ने 100 फीसदी जीत का दावा किया था. उन्होंने टिकट कटने के डर से पहले ही पार्टी को एक लेटर जारी कर अपने सारे कामों की बखान कर दिया और दावा किया कि मैं ही इस सीट पर जीत सकता हूं.

फर्रुखाबाद से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन उनके सामने एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार मनोज अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत भी एक बार फिर दावा पेश करेंगे.

कन्नौज से डिंपल यादव मैदान में

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सांसद डिंपल यादव (फोटोः facebook)

यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने सुब्रत पाठक को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस सीट पर एसपी का काफी दबदबा माना जाता है. पिछले कई सालों से पार्टी यहां से चुनाव जीतती आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिष्ठा दांव पर

आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने हाल ही में एनडीए छोड़कर महागठबंधन का दामन थामा है. वो इस बार बिहार की उजियारपुर और काराकाट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब इस बार उनके लिए बतौर महागठबंन उम्मीदवार उजियारपुर से जीत हासिल करना एक चुनौती की तरह है. बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद नित्यानंद राय को मैदान में उतारा है.

उर्मिला मातोंडकर की पहली परीक्षा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का पॉलिटिक्स में डेब्यू है. उन्हें कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उनक सीधा मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला ने कांग्रेस ज्वाइन करते ही अपने लोकसभा क्षेत्र के कई दौरे किए. कांग्रेस को उम्मीद है कि स्टार फेस के साथ वो इस सीट पर कब्जा करने में सफल हो सकती है.

बाबुल सुप्रियो का मुनमुन सेन से मुकाबला

पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल आसनसोल लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला है. फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज इस बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो को एक बार फिर इस सीट से उतारा है. वहीं टीएमसी ने एक्ट्रेस मुनमुन सेन को आसनसोल की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा कांग्रेस ने विश्वरूप मंडल को उम्मीदवार बनाया है.

बड़े नेताओं के बेटे भी मैदान में

कई बड़े नेताओं के बेटे भी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. जिनमें, मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा की सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन, राजस्थान की झालावाड़ लोकसभा सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह, जोधपुर लोकसभा सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव भी चुनावी मैदान में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Apr 2019,06:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT