advertisement
चुनाव का माहौल है. तमाम नेताओं के बीच तो जुबानी जंग चल ही रही है, लेकिन आजकल नेता के साथ-साथ अभिनेता भी मैदान में कूद पड़े हैं. कोई बीजेपी के समर्थन में खड़ा है तो कोई कांग्रेस के. इसी चक्कर में ट्विटर पर भी इनकी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. बॉलीवुड दो खेमों में बंट चुका है, एक तरफ लोग मोदी का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विरोध.
राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने तरीके से बॉलीवुड से जुड़े लोगों की मदद अपने प्रचार के लिए कर रही हैं. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ कई लोग बीजेपी की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रेणुका से लेकर स्वरा भास्कर तक बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील कर रहे हैं. तिग्मांशु धुलिया तो यहां तक कह रहे हैं-
कुछ दिन पहले ही जब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की तब अनुपम खेर खुलकर सामने आए और उन्होंने भी एक ट्वीट किया-
अनुपम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने जवाब दिया-
अनुपम खेर के ट्वीट का स्वरा भास्कर ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया था-जी हां इसे लोकतंत्र कहा जाता है सर-
मशहुर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी आजकल ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं, उनकी ट्विटर टाइम लाइन पर आप ये ट्वीट देख सकते हैं.
पीएम मोदी बायोपिक में पीएम का किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय भी फिल्म इंडस्ट्री से काफी नाराज हैं, वो घूम घूमकर कह रहे हैं कि उनकी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और कोई उनके सपोर्ट में नहीं खड़ा है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि सेलेब्रिटी पीएम के साथ जाकर सेल्फी तो खिंचवाकर पोस्ट करते हैं, लेकिन जब बायोपिक की बात आई तो किसी ने साथ नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- आखिर वोटिंग के दिन ही क्यों रिलीज हो रही है पीएम मोदी बायोपिक?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Apr 2019,02:18 PM IST