ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर वोटिंग के दिन ही क्यों रिलीज हो रही है पीएम मोदी बायोपिक?

आमतौर पर हमारे देश में फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक आखिर 11 अप्रैल को ही क्यों रिलीज हो रही है? फिल्म पर बवाल मचा हुआ है, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, आज कोर्ट ने फिल्म की रिलीज से रोक हटाने से इनकार करते हुए कहा कि ये मामला चुनाव आयोग के पास है, इसे रिलीज करने का फैसला आयोग का है. यानी अब ये साफ हो गया है कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी, लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये फिल्म गुरुवार को क्यों रिलीज हो रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आमतौर पर हमारे देश में फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है, या फिर किसी बड़े त्योहार पर, लेकिन 11 अप्रैल को ना तो होली, दीवाली हैं और ना ही ईद, ऐसे में चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दिन पीएम मोदी पर बनी बायोपिक को रिलीज करने की क्या वजह है? 

फिल्म पर कई राजनीति पार्टियों को ऐतराज

पीएम मोदी पर बनी इस बायोपिक को लेकर कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं. कांग्रेस का मानना है कि ये फिल्म सिर्फ पीएम मोदी और बीजेपी के प्रचार के लिए बनाई गई ये एक प्रोपगेंडा हैं. ऐसे में आखिर क्यों ये फिल्म 11 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है. ये फिल्म 12 अप्रैल को भी तो रिलाज हो सकती है? 12 अप्रैल कोे शुक्रवार भी है और हमारे देश में इसी दिन फिल्म रिलीज करने का चलन है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी बायोपिक पर बोले विवेक,फिल्म को रिलीज से कोई नहीं रोक सकता

पीएम मोदी बायोपिक के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था. सुप्रीम कोर्ट में इस केस की पैरवी कर रहे कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को कहा कहा था-

फिल्म का गाना बीजेपी के कैंपेन में भी इस्तेमाल किया जा रहा है और ट्रेलर के कुछ सींस ऐसे हैं, जो वोटर्स को प्रभावित कर सकते हैं. 

एक तरफ विपक्ष फिल्म पर प्रोपगेंडा का आरोप लगा रहा है तो वहीं फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय कह रहे हैं, कि कुछ बड़े और ताकतवर लोग हमारी फिल्म रिलीज नहीं होने दे रहे हैं हमारा कसूर क्या है?

विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं- हम सबने मिलकर बहुत मेहनत करके ये फिल्म बनाई है, हम इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया.

हमारे सामने बड़े ताकतवर लोग खड़े हैं. हमारे खिलाफ बड़े-बड़े वकील खड़े हैं, हमें विश्वास है कि वो हमें रोक नहीं पाएंगे.

तमाम विवादों के बाद फिलहाल फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को कितनी पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- मोदी या फिर अपने लिए बैटिंग कर रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×