मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election 2024: 11 राज्यों की 93 सीटों पर मुकाबला, डिंपल से लेकर सिंधिया- कौन बड़े चेहरे?

Lok Sabha Election 2024: 11 राज्यों की 93 सीटों पर मुकाबला, डिंपल से लेकर सिंधिया- कौन बड़े चेहरे?

इस फेज में BJP से 82, कांग्रेस से 68, समाजवादी पार्टी से 10, TMC से 06, शिवसेना (UBT) से 5 कैंडिडेट मैदान में हैं.

प्रियम वर्मा
चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान.</p></div>
i

तीसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान.

क्विंट हिंदी 

advertisement

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार यानी 7 मई को संपन्न हो जाएगा. इसी के साथ देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर 1331 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. बता दें, पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें कई वीआईपी कैंडिडेंट्स और हॉट सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. अब चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा और 1 जून को अंतिम मुकाबला होगा.

पेश है तीसरे चरण के प्रमुख राज्य और हॉट सीटों का विवरण...

प्रमुख राज्य और खास उम्मीदवार

तीसरे चरण में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवारों की साख दांव पर होगी. वहीं इस फेज में गुजरात की गांधी नगर, महाराष्ट्र की बारामती सीट, मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट और यूपी की मैनपुरी सीट पर सभी की नजर रहेगी. 

बता दें, गांधीनगर में मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और कांग्रेस प्रत्याशी सोनल पटेल के बीच है. वहीं बारामती में सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले आमने सामने हैं. वहीं राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर जबकि मैनपुरी में डिंपल यादव और जयवीर सिंह के बीच चुनावी चुनौती है. 

इसके अलावा तीसरे फेज में कई अन्य बड़े नेता भी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, पोरबंदर से मनसुख मंडाविया, राजकोट से पुरुषोत्तम रूपाला, धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी और आगरा से एसपी सिंह बघेल इस बार ताल ठोंक रहे हैं.

मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर पहले दूसरे चरण में मतदान होना था लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में यहां वोटिंग होगी. उधर, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है.

किन राज्यों की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग 

असम: 04 

बिहार: 05 

छत्तीसगढ़: 07 

दादर नगर हवेली और दमन एवं द्वीप: 02 

गोवा: 02 

गुजरात: 25 

कर्नाटक: 14 

मध्य प्रदेश: 09 

महाराष्ट्र: 11 

उत्तर प्रदेश: 10 

पश्चिम बंगाल: 04 

राज्यों का सीटवार विवरण 

उत्तर प्रदेशः अभी तक प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों पर संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली वोट पड़ेंगे. 

बिहारः पहले और दूसरे चरण में बिहार की 9 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं. तीसरे चरण में झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीट पर मतदान होगा. 

छत्तीसगढ़ः सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान इसी चरण में होगा.

गुजरातः तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों में कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड, खेड़ा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर लोकसभा सीट शामिल हैं. 

कर्नाटकः अभी तक 14 सीटों पर मतदान हो चुका है और इस चरण में यहां की 14 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. इन सीटों में चिक्कोडी, बेलगाम, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, बागलकोट और शिमोगा लोकसभा सीट शामिल हैं. 

महाराष्ट्रः तीसरे चरण में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटों पर मतदान होना है. 

मध्‍य प्रदेशः दो चरणों में मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में वोट डाले जाएंगे. 

पश्चिम बंगालः मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद. 

असमः कोकराझार, धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी. 

गोवाः उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा. 

दमन और दीव. 

दादरा एवं नगर हवेली. 

इस फेज में BJP से 82, कांग्रेस से 68, समाजवादी पार्टी से 10, TMC से 06, शिवसेना (UBT) से 5 कैंडिडेट मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यों पर एक नजर

उत्तर प्रदेश में माननीयों के बीच मुकाबला 

प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की साख दांव पर लगी हुई है. इसके अलावा यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. मैनपुरी से डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं तो बीजेपी ने जयवीर सिंह पर दांव लगाया है.

वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने जाटव समुदाय के प्रत्याशी उतारे हैं और दोनों ही नए चेहरे हैं। बता दें, यह सीट 2009 से भाजपा के कब्जे में है. इस सीट से 2009 और 2014 में रामशंकर कठेरिया चुने गए जबकि 2019 में भाजपा से एसपी सिंह बघेल चुने गए. 

मध्य प्रदेश से मैदान में मामा से लेकर महाराज तक  

तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 127 प्रत्याशियों ने दांव लगाया है. इसमें मामा से लेकर महाराज तक चुनावी मैदान में हैं. भोपाल में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट कर आलोक शर्मा को मौका दिया है जबकि सामने कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव हैं. वहीं गुना सीट पर मुकाबला शाही है. बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं तो कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव पर भरोसा जताया है.

बता दें, 2019 के चुनाव में सिंधिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा राजगढ़ में मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी के मौजूदा सांसद रोडमल नागर के बीच है जबकि बीजेपी के गढ़ विदिशा से मामा शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा से है.

गुजरात में बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस देगी टक्कर 

गुजरात की गांधीनगर सीट से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी की सचिव सोनल रमणभाई पटेल को मैदान में उतारा है. वे मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र में पार्टी की सह प्रभारी हैं.  बता दें, इस सीट पर 30 सालों से बीजेपी का कब्जा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अमित शाह ने यहां से चुनाव लड़ा और करीब साढ़े पांच लाख वोटों से जीत हासिल की.

इसके अलावा पोरबंदर से बीजेपी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस से पूर्व विधायक और पाटीदार नेता ललित वसोया चुनावी मैदान में हैं. 

कर्नाटक में साख पर केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा 

कर्नाटक में 14 सीटों में से कई सीटों पर रोचक मुकाबला है. धारवाड़ सीट केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी की सीट है. इस बार भी बीजेपी ने उन्हीं को टिकट दिया है. वहीं बेलगाम से बीजेपी ने अपने चार बार के सांसद सुरेश अंगडी की धर्म पत्नी मंगला अंगडी का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को उतारा है. इसके अलावा हावेरी से राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके सामने कांग्रेस ने आनंदस्वामी खड़े हैं.

शिमोगा सीट पर प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बच्चे हैं. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीएस राघवेंद्र को और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री एस.बंगरप्पा की बेटी गीता कुमार को टिकट दिया है. 

गोवा के चुनावी अखाड़े में आमने-सामने मंत्री

उत्तर गोवा सीट से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे रमाकांत खलप को उम्मीदवार बनाया है.बता दें कि येसो नाइक लगातार पांच बार से यह सीट जीतते आ रहे हैं. वे 1988 में भाजपा के राज्य महासचिव बनाए गए और 1990 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. 1994 में विधायक और 1999 में सांसद चुने गए. तभी से वो लगातार सांसद चुने जा रहे हैं.

नाइक मोदी मंत्रिमंडल में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दूसरी तरफ रमाकांत खलप छह बार विधायक रहे हैं. 1996 में सांसद चुने जाने के बाद वो केंद्रीय विधि राज्य मंत्री भी रहे. 

महाराष्ट्र में ननद भाभी के बीच रोचक मुकाबला 

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 11 पर मंगलवार को मतदान है जिसमें सबकी निगाहें बारामती निर्वाचन क्षेत्र पर टिकी हैं. दरअसल, इस सीट पर लड़ाई नंद और भाभी के बीच में है. जी हां, यहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है जो राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत परवार की पत्नी हैं. एनसीपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए दोनों पवार अब सारे दांव पेंच आजमा रहे हैं.

बता दें, 1967 से बारामती की राजनीति एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है लेकिन पिछले साल एनसीपी में फूट के बाद पवार परिवार में दरार पड़ी और यह दरार इस हद तक बढ़ गई कि लोकसभा चुनाव में एक ही घराने के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए.  

VIP सीट और उम्मीदवार 

गुना लोकसभा सीट 

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. पिछले चुनाव में सिंधिया को भाजपा प्रत्याशी ने इसी सीट पर शिकस्त दी थी. बीएसपी से धनीराम चौधरी और कांग्रेस से यादवेंद्र राव देशराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सात निर्दलीय समेत कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

आगरा सीट 

उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बघेल के खिलाफ बीएसपी ने पूजा अमरोही और समाजवादी पार्टी (सपा) ने सुरेश चंद्र को खड़ा किया है. आगरा सीट पर तीन निर्दलीय समेत कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

उत्तर गोवा सीट 

इस सीट पर भाजपा से केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यसो नाइक चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीएसपी के मिलन आर. वायंगणकार और कांग्रेस के रमाकांत खलप की चुनौती है. यहां तीन निर्दलीय समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. 

पोरबंदर सीट 

गुजरात की पोरबंदर सीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की प्रतिष्ठा लगी है. कांग्रेस ने ललित वसोया और बीएसपी से एनपी राठोड को उतारा है. यहां छह निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 

बीदर सीट 

कर्नाटक की बीदर सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा के सामने कांग्रेस ने सागर ईश्वर खद्रे और बीएसपी ने पुटराज को टिकट दिया है. यहां 10 निर्दलीय समेत कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं. 

धारवाड़ सीट 

कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनके सामने कांग्रेस के विनोद असूती की चुनौती है. इस सीट पर छह निर्दलीय समेत कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 

हावेरी सीट 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां आनंदस्वामी गड्डदेवरमठ को प्रत्याशी बनाया है. पांच निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

विदिशा सीट 

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा और बीएसपी के किशल लाल की चुनौती है। विदिशा में चार निर्दलीय समेत कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.

राजगढ़ सीट 

मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 33 साल बाद मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने रोडमल नागर और बीएसपी ने डॉ. राजेंद्र सूर्यवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यहां छह निर्दलीय समेत कुल 15 प्रत्याशी में हैं. 

गुलबर्गा सीट 

कर्नाटक की गुलबर्गा सीट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिष्ठा का सवाल बनी है. दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर यहां से खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ डॉ. उमेश जी. जाधव और बसपा ने हुचेश्वरा वाथर गौर को उतारा है. यहां छह निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

बारामती सीट 

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभी सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. वहीं उनकी ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर चुनौती दे रही हैं. 

मैनपुरी सीट 

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव अपनी किस्मत आजमा रही हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ जयवीर सिंह और बीएसपी ने शिवप्रसाद यादव को उतारा है. यहां दो निर्दलीय समेत आठ प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं.

एटा सीट 

उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भैया बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर मैदान में हैं. यहां सपा से देवेंद्र शाक्य और बसपा से मोहम्मद इरफान चुनाव लड़ रहे हैं. चार निर्दलीय समेत कुल 10 प्रत्याशी खड़े हैं. 

शिमोगा सीट 

कर्नाटक की शिमोगा लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार और बीएसपी ने एडी शिवप्पा को उतारा है. इस सीट पर 17 निर्दलीय समेत कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

कोरबा सीट 

छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी और वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरण महंत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने सरोज पांडेय को टिकट दिया है. बसपा से दूजराज बौद्ध मैदान में हैं. इस सीट पर 18 निर्दलीय समेत कुल 27 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस चरण में कितने उम्मीदवार करोड़पति? 

तीसरे चरण के करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 392 कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. मतलब 29% करोड़पति हैं जबकि एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति करीब 5.66 करोड़ रुपये है.

इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी BJP की पल्लवी श्रीनिवास डेंपो हैं जिन्होंने 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. दूसरे नंबर पर BJP के ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (424.75 करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के छत्रपति शाहू शाहजी (342.87 करोड़ रुपये) हैं. 

इस चरण में कुल 1,352 कैंडिडेट मैदान में हैं जिनमें से 244 कैंडिडेट्स पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 May 2024,11:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT