ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में इन 5 सीटों पर मतदान, कहां किसका पलड़ा भारी?

Loksabha Election 2024: बिहार में चुनाव के तीसरे चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत बिहार (Bihar) में तीसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अंतिम समय में भी हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं.

तीसरे चरण में मंगलवार, 7 मई को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच- झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्रों में मतदाता मतदान करेंगे. इस चरण में मतदाता जेडीयू के रामप्रीत मंडल, बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह सहित 54 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 98.60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इस चरण में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं. मतदान के मद्देनजर नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है तथा चौकसी बढ़ा दी गयी है. इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो सभी पांच क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.

इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. इस चरण में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सुपौल और सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं.

इन पांच सीटों में इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ,जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और अन्य CPI (M) के उम्मीदवार हैं.

सुपौल और झंझारपुर सीट 

सुपौल और झंझारपुर में लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश की जा रही है. इन सभी सीटों पर 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने परचम लहराया है. इस चुनाव में एनडीए ने जहां इन सभी सीटों को बरकरार रखने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, महागठबंधन इन सीटों पर जीत को लेकर प्रयासरत है.

झंझारपुर में मुकाबला त्रिकोणात्मक बनाने को लेकर BSP के गुलाब यादव पूरा जोर लगाए हुए हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबले में JDU ने एकबार फिर रामप्रीत मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हैं. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच माना जा रहा था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने गुलाब यादव को चुनावी अखाड़े में उतारकर सभी दलों के समीकरण को गड़बड़ा दिया है.

सुपौल सीट भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यहां JDU के दिलेश्वर कामत और RJD के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल के बीच मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता भी पूरा जोर लगाए हुए हैं.

मधेपुरा, खगड़िया, अररिया सीट

मधेपुरा सीट पर JDU ने एक बार फिर दिनेश चंद्र यादव को उतारा है, जिनका मुकाबला RJD के प्रो. कुमार चंद्रदीप से है.

खगड़िया संसदीय सीट पर भी महागठबंधन को एक दशक से जीत का इंतजार है. LJP (रामविलास) की ओर से इस बार राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से CPI (M) के संजय कुमार उम्मीदवार हैं.

सीमांचल की सीट अररिया में BJP के प्रदीप सिंह और RJD के शाहनवाज आलम के बीच कड़ा मुकाबला है. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×