advertisement
Lok Sabha Election Result 2024: अबकी बार किसकी सरकार? इसका फैसला मंगलवार, 4 जून को होगा, जब EVM का पिटारा खुलेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का काउंटडाउन जारी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ था. 19 अप्रैल को वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो 1 जून को खत्म हुई. 8000 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
पहला चरण- 19 अप्रैल: 66.14
दूसरा चरण- 26 अप्रैल: 66.71
तीसरा चरण- 7 मई: 65.68
चौथा चरण- 13 मई: 69.16
पांचवा चरण- 20 मई: 62.2
छठा चरण- 25 मई: 63.37
सातवां चरण- 1 जून: 61.63%
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, देश में एक बार फिर मोदी मैजिक चला है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 'पोल ऑफ पोल्स' निचोड़ है कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है, लेकिन एनडीए 400 पार जाती नहीं दिख रही है. 'पोल ऑफ पोल्स' के मुताबिक, NDA को इस बार 377 सीटें मिल सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 141 सीटें आ सकती है. 25 सीटें अन्य को जाती दिख रही है.
बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े असल परिणाम नहीं हैं. चुनाव के असल परिणाम 4 जून को आएंगे. एग्जिट पोल बस एक जरिया है जो चुनाव परिणाम को जानने के हमारे कौतुहल को शांत करता है.
2019 लोकसभी चुनाव के नीतीजों में बीजेपी 303 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और उसका वोट शेयर 37.36% था. कांग्रेस को मात्र 52 सीटें ही मिली थी और उसका वोट शेयर 19.49% ही था. तृणमूल कांग्रेस और YSRCP ने 22-22, DMK ने 23 सीटें जीती थी. आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली थी. वहीं महागठबंधन का हिस्सा रही बीएसपी ने 10 और एसपी ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था
वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में NDA के खाते में 335 सीटें आई थी. बीजेपी की नेतृत्व वाली गठबंधन को 38.39% वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की नेतृत्व वाली UPA 23.01% वोटों के साथ 59 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं अन्य को 149 सीटें मिली थी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनावों में कुल 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 31.2 करोड़ महिलाएं शामिल थीं, जो दुनिया में सबसे अधिक है. चुनाव प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान एवं सुरक्षा कर्मी शामिल थे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी सभी खबरें आप हमारी वेबसाइट- https://hindi.thequint.com/ पर देख सकते हैं. सबसे पहले और सबसे सटीक नतीजे और विश्लेषण हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined