Home Elections चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी
(फोटोः The Quint)
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए वोटिंग 12 मई को होगी. इस चरण में देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सात राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.
साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी. वहीं महज 2 सीटें यूपीए को मिली थी, बाकी की 11 सीटों पर अन्य पार्टियों ने कब्जा किया था.
इस चरण में 7 राज्यों के करीब 10 करोड़ 16 लाख मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि इस फेज में 979 कैंडिडेट मैदान में हैं.
किस राज्य में कितनी सीट पर है वोटिंग?
छठे फेज में बिहार की 8 सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, हरियाणा की सभी 10 सीट, झारखंड की 4 सीट, मध्य-प्रदेश की 8 सीट और दिल्ली की सभी 7 सीट पर वोटिंग होनी है.
बिहार: 8 सीट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की इन सभी 8 सीटों पर NDA ने जीत हासिल की थी.
इसमें बीजेपी को 7 और एलजेपी को 1 सीट मिली थी.
इस फेज में बिहार के दो बड़े नेता राधा मोहन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह मैदान में हैं.
पूर्वी चंपारण
पश्चिमी चंपारण
शिवहर
वैशाली
गोपालगंज
महाराजगंज
सीवान
वाल्मीकिनगर
उत्तर प्रदेश: 14 सीट
साल 2014 में यूपी कि इन 14 सीटों में से 13 पर एनडीए ने और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.
बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई थी
अपना दल और समाजवादी पार्टी को 1-1 सीट पर जीत मिली थी.
मेनका गांधी, अखिलेश यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ये वो कैंडिडेट हैं जिन पर इस फेज में सबकी नजरें रहने वाली हैं
साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी ने ये सभी सीटें जीती थी
इस बार कांग्रेस की टिकट पर कीर्ति आजाद धनबाद से मैदान में हैं
धनबाद
सिंहभूम
जमशेदपुर
गिरीडीह
मध्य प्रदेश: 8 सीट
2014 में बीजेपी ने इन 8 में से 7 सीटें जीती थीं वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
इस बार भोपाल की सीट सब पर नजर हैं क्योंकि बीजेपी ने इस बार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इस सीट से टिकट दी है और उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.
वहीं गुना से ज्योतिरादित्य सिंह एक बार फिर से मैदान में हैं जो पांचवी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.