मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग

चुनाव 2019: छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग

साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी
i
साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी
(फोटोः The Quint)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए वोटिंग 12 मई को होगी. इस चरण में देश के 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सात राज्यों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.

साल 2014 में हुए चुनाव में एनडीए के खाते में इन 59 में 46 सीटें आईं थी. वहीं महज 2 सीटें यूपीए को मिली थी, बाकी की 11 सीटों पर अन्य पार्टियों ने कब्जा किया था.

इस चरण में 7 राज्यों के करीब 10 करोड़ 16 लाख मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि इस फेज में 979 कैंडिडेट मैदान में हैं.

किस राज्य में कितनी सीट पर है वोटिंग?

छठे फेज में बिहार की 8 सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, हरियाणा की सभी 10 सीट, झारखंड की 4 सीट, मध्य-प्रदेश की 8 सीट और दिल्ली की सभी 7 सीट पर वोटिंग होनी है.

बिहार: 8 सीट

  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की इन सभी 8 सीटों पर NDA ने जीत हासिल की थी.
  • इसमें बीजेपी को 7 और एलजेपी को 1 सीट मिली थी.
  • इस फेज में बिहार के दो बड़े नेता राधा मोहन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह मैदान में हैं.

  • पूर्वी चंपारण
  • पश्चिमी चंपारण
  • शिवहर
  • वैशाली
  • गोपालगंज
  • महाराजगंज
  • सीवान
  • वाल्मीकिनगर

उत्तर प्रदेश: 14 सीट

  • साल 2014 में यूपी कि इन 14 सीटों में से 13 पर एनडीए ने और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी.
  • बीजेपी के खाते में 12 सीटें आई थी
  • अपना दल और समाजवादी पार्टी को 1-1 सीट पर जीत मिली थी.
  • मेनका गांधी, अखिलेश यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ये वो कैंडिडेट हैं जिन पर इस फेज में सबकी नजरें रहने वाली हैं

  • आजमगढ़
  • लालगंज
  • जौनपुर
  • भदोही
  • मछलीशहर
  • फूलपुर
  • इलाहाबाद
  • सुल्तानपुर
  • अंबेडकर नगर
  • बस्ती
  • संत कबीर नगर
  • डुमरियागंज
  • प्रतापगढ़
  • श्रावस्ती

दिल्ली: 7 सीट

  • साल 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
  • शीला दीक्षित, मनोज तिवारी, हर्शवर्धन, गौतम गंभीर, आतिशी, महाबल मिश्रा ये वो कैंडिडेट हैं जिनपर सबकी नजरें रहने वाली हैं.
  • चांदनी चौक
  • नई दिल्ली,
  • पूर्वी दिल्ली
  • उत्तर-पूर्व दिल्ली
  • दक्षिण दिल्ली
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली
  • पश्चिम दिल्ली

हरियाणा: 10 सीट

  • लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी को इन 10 में से 7 सीटों पर जीत मिली थी.
  • आईएनएलडी ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी.
  • अंबाला
  • करनाल
  • सोनीपत
  • रोहतक
  • सिरसा
  • कुरुक्षेत्र
  • फरीदाबाद
  • गुड़गांव
  • भिवानी-महेन्द्रगढ़
  • हिसार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल: 8 सीट

  • लोकसभा चुनाव 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने इन सभी 8 सीटों पर जीत हासिल की थी.
  • लेकिन 2019 में नजारा थोड़ा बदला सा है क्योंकि बीजेपी के आ जाने से जोरदार टक्कर का अनुमान है
  • झारग्राम
  • मिदनापुर
  • तामलुक
  • कांथी
  • घाटल
  • विष्णुपुर
  • पुरुलिया
  • बांकुरा

झारखंड: 4 सीट

  • साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी ने ये सभी सीटें जीती थी
  • इस बार कांग्रेस की टिकट पर कीर्ति आजाद धनबाद से मैदान में हैं
  • धनबाद
  • सिंहभूम
  • जमशेदपुर
  • गिरीडीह

मध्य प्रदेश: 8 सीट

  • 2014 में बीजेपी ने इन 8 में से 7 सीटें जीती थीं वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
  • इस बार भोपाल की सीट सब पर नजर हैं क्योंकि बीजेपी ने इस बार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को इस सीट से टिकट दी है और उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.
  • वहीं गुना से ज्योतिरादित्य सिंह एक बार फिर से मैदान में हैं जो पांचवी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • गुना
  • सागर
  • विदिशा
  • मुरैना
  • भिंड
  • ग्वालियर
  • राजगढ़
  • भोपाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 May 2019,08:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT