advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दू प्रीतम
क्विंट की टीम उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र भदोही पहुंची, लोगों का पाॅलिटिकल मूड जानने. यहां के कालीन पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन फिर भी इनके धंधे में तेजी से गिरावट आ रही है. बुनकरों की शिकायत है कि उन्हें उनके हक का मेहताना नहीं मिलता. रोजाना केवल 150-200 रुपये की कमाई हो पाती है.
नोटबंदी ने भी इनके कामकाज पर बुरा असर डाला है.
जहां मजदूर कम कमाई को लेकर परेशान हैं, तो वहीं निर्यातकों में नोटबंदी को लेकर शिकायत है. निर्यातकों का कहना है कि जीएसटी आने से उनका काम बढ़ गया है.
बुनकर नाराज हैं कि मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा उन्हें नहीं मिल रहा है.
क्या 2019 का चुनाव इनकी सारी शिकायतें खत्म कर देगा?
बीजेपी ने भदोही में अपने मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह को मौका न देकर बीएसपी से तीन बार विधायक रह चुके रमेश बिंद पर दांव लगाया है. जबकि, गठबंधन में बीएसपी कोटे से पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र उनके सामने खड़े है. मुकाबला त्रिकोणीय है क्योंकि कांग्रेस का टिकट लेकर मैदान में कूदे आजमगढ़ के पूर्व बीजेपी सांसद रमाकांत यादव ने गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.
लोकसभा चुनाव के छठे फेज यानी 12 मई को यहां वोटिंग होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined