advertisement
वीडियो एडिटर: मो. इब्राहिम
उत्तरप्रदेश का शहर आगरा ताजमहल के लिए मशहूर है. इसके अलावा ये शहर चमड़े और इससे तैयार फुटवियर और दूसरे लेदर प्रोडक्ट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.
चुनावी चर्चा के दौरान यहां के कारोबारियों ने बताया कि आगरा में विकास के वादे तो धुंधले पड़ ही गए, साथ ही साथ यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री और लेदर इंडस्ट्री की तरफ भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जीएसटी, नोटबंदी की मार से ये इंडस्ट्री अबतक बेहाल है.
लेदर इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों के सामने सबसे बड़ी किल्लत मजदूरों की है. जूता फैक्ट्री के मालिक शारिक अनीस का कहना है कि जीएसटी, नोटबंदी के बाद आई मंदी की वजह से कामगारों को काम नहीं मिला और वो कहीं और रोजगार ढूंढ़ने में लग गए. चमड़ा उद्योग से बड़ी संख्या में दलित और मुस्लिम कामगार जुड़े थे.
वहीं टूरिज्म का हाल बताते हुए संदीप कहते हैं,
वीडियो में देखिए शहर के कारोबारियों के साथ क्विंट की चुनावी चौपाल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)