Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP का दामन थाम चुके भोजपुरी स्टार निरहुआ अखिलेश को देंगे चुनौती

BJP का दामन थाम चुके भोजपुरी स्टार निरहुआ अखिलेश को देंगे चुनौती

निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
BJP का दामन थाम चुके भोजपुरी स्टार निरहुआ अखिलेश को देंगे चुनौती
i
BJP का दामन थाम चुके भोजपुरी स्टार निरहुआ अखिलेश को देंगे चुनौती
null

advertisement

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरहुआ आजमगढ़ से बीजेपी की सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और अखिलेश यादव को चुनौती दे सकते हैं. अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं.

निरहुआ से पहले भी कई भोजपुरी स्टार बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. मनोज तिवारी बीजेपी सांसद हैं और रवि किशन भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और अब भोजपुरी का एक और स्टार निरहुआ भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.

चुनावी मौसम में आए दिन फिल्मी सितारे राजनीति में एंट्री मार रहे हैं, सभी पार्टियां हाथ फैलाकर फिल्मी सितारों का स्वागत कर रही हैं. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों में भी फिल्मी सितारों को शामिल करने की होड़ मची हुई है.

दिनेश लाल यादव कैसे बने निरहुआ

गाजीपुर के रहने वाले दिनेश लाल यादव अच्छे सिंगर भी हैं, अपने करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर सिंगर की थी. गायकी उन्हें विरासत में मिली, अपने बड़े भाई से प्रभावित होकर गाना सुना शुरू किया. हालांकि शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, कई बार किसी प्रोग्राम में रातभर गाना गाने के बाद भी एक पैसे तक नहीं मिलते थे. निरहुआ खुद कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि पैसे की तंगी की वजह से अपने सिर पर हारमोनियम लेकर कई दिनों तक पैदल चलना पड़ता था.

ये भी पढ़ें-‘निरहुआ चलल लंदन’, आम्रपाली और निरहुआ का विदेशी रोमांस

2001 में अपने पिता के निधन के बाद जब घर की जिम्मेदारी निरहुआ पर आई तो अपना एलबम निकालना शुरू किया, उनके पहले एलबम का नाम था 'बुढवा में दम बा'. उसके बाद उनका दूसरा एलबम आया 'निरहुआ नाम है' उसके बाद 'निरहुआ सटल रह' एलबम को टी सीरीज ने रिलीज किया. ये एलबम इतना हिट हो गया है कि उनका नाम ही निरहुआ पड़ गया.

निरहुआ कैसे बने एक्टर

निरहुआ का सिंगिंग करियर ठीक-ठाक चल रहा था, इसी बीच 2005 में जब वो मुंबई पहुंचे तो उन्होंने एक डायरेक्टर के कहने पर फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' के 2 गाने गाए और इस फिल्म में एक्टिंग भी की, ये फिल्म सुपरहिट रही और उसके बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल ऑफर होने लगे, लेकिन निरहुआ को तो लीड हीरो बनना था और फिर उनकी फिल्म आई निरहुआ रिक्शावाला.

(फोटो: फिल्म पोस्टर)

निरहुआ टाइटल से कई फिल्में आईं, ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ बनन डॉन’, निरहुआ हिंदुस्तानी जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं. आज निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे स्टार हैं. फिल्मों के बाद अब निरहुआ राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

आम्रपाली का बोल्ड अंदाज, भोजपुरी की ये हिरोइनें मचा रही हैं धमाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2019,01:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT