Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस मेनिफेस्टो: किसान बजट, रोजगार और गरीबों पर फोकस

कांग्रेस मेनिफेस्टो: किसान बजट, रोजगार और गरीबों पर फोकस

कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए जारी करेगी घोषणा पत्र

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
Congress Manifesto: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी किया मेनिफेस्टो
i
Congress Manifesto: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी किया मेनिफेस्टो
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राहुल गांधी के मेनिफेस्टो रिलीज से पहले पी चिदंबरम ने मेनिफेस्टो का थीम बताई. उन्होंने कहा कि इस मेनिफेस्टो का थीम वेल्थ एंड वेलफेयर है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो रिलीज के दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम सहित कई बड़े नेता कांग्रेस ऑफिस में मौजूद हैं.

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर क्विंट की खास चर्चा

Congress Manifesto: मुंगेकर बोले, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में राफेल की जांच भी शामिल

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में राफेल डील की जांच को भी शामिल किया है, ऐसा कहना है कांग्रेस पार्टी की मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य भालचंद्र मुंगेकर का. उन्होंने कहा, जब हम पावर में आएंगे तो पहले दिन राफेल पर जांच बैठाई जाएगी. हम इसे मेनिफेस्टो में भी शामिल करने जा रहे हैं.

मेनिफेस्टो पर बोले, पी चिदंबरम

  • जब मेनिफेस्टो रिलीज होगा तो आपको पता चलेगा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है
  • मेनिफेस्टो में जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों का भी खयाल रखा गया है.
  • बेरोजगारी हमारा सबसे पहला मुद्दा है. मोदी सरकार में 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां चली गईं
  • महिलाओं की सुरक्षा और उनके परिवार की सुरक्षा हमारे मेनिफेस्टो में है
  • मेनिफेस्टो के लिए एक शब्द इस्तेमाल करूंगा- वेल्थ एंड वेलफेयर

मेनिफेस्टो पर बोले मनमोहन सिंह

  • यह मेनिफेस्टो कई लोगों से बातचीत करके बनाया गया है
  • मेनिफेस्टो देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए है
  • देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए मेनिफेस्टो तैयार किया गया है
  • युवाओं और पिछड़े वर्ग पर हमारा ध्यान, यूपीए सरकार में करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आए

राहुल गांधी ने जारी किया मेनिफेस्टो

  • मैंने चिदंबरम जी से कहा कि यह मेनिफेस्टो किसी बंद कमरे में नहीं बनना चाहिए, इसमें भारत के लोगों की झलक दिखनी चाहिए
  • हमने न्याय का थीम दिया हिंदुस्तान के गरीबों के खातों में 72 हजार रुपये हर साल डाले जाएंगे
  • रोजगार और किसान सबसे बड़े मुद्दे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है

Congress Manifesto: 22 लाख खाली पदों को भरेंगे

  • 22 लाख सरकारी पद कांग्रेस 2020 तक भर देगी
  • 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार देंगे
  • बिजनेस खोलने के लिए तीन साल के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है
  • मनरेगा के 100 दिनों को हम 150 दिन गारंटी करना चाहते हैं
  • किसानों का एक अलग बजट होगा, जिसमें किसानों को सब कुछ पता होगा

हेल्थ केयर में नई स्कीम

  • सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने का काम करेंगे
  • गरीब से गरीब व्यक्ति को हाई क्वालिटी इलाज मिलेगा
  • जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसा हिंदुस्तान की शिक्षा में दिया जाएगा
  • हमारी टॉप क्वालिटी के इंस्टीट्यूट सबके लिए होंगे

Congress Manifesto: रोजगार को लेकर कांग्रेस के वादे

कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहा गया है, कांग्रेस मौजूदा नौकरियों की सुरक्षा और नयी नौकरियों के सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का वचन देती है.. उद्योग और सेवा के क्षेत्र के विकास और नयी नौकरियों के सृजन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को रेखांकित करते हुए कांग्रेस एक नया उद्योग, सेवा और रोजगार मंत्रालय का गठन करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Congress Manifesto: 10 लाख सेवा मित्रों की नियुक्ति

हम सरकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए पंचायत और स्थानीय निकायों में, राज्य सरकार के साथ मिलकर लगभग 10 लाख सेवा मित्रों की नियुक्ति करगें, जिनका कार्य सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहायता करना होगा.

मार्च 2020 तक भरे जाएंगे पद

1 अप्रैल, 2019 के अनुसार केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, न्यायपालिका और संसद के सभी 4 लाख रिक्त पदों को मार्च 2020 तक भर दिया जायेगा. कांग्रेस सरकार राज्यों को, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्थानीय निकायों (ग्राम पंचायत, नगर निकाय) के लिए धन आंवटित करने से पहले शर्त रखेगी कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय निकायों के सभी रिक्त पदों (करीब 20 लाख) को प्राथमिकता से भरा जाए.

वायनाड से लड़ने पर राहुल गांधी का जवाब

MSME की नई परिभाषा

कृषि क्षेत्र के बाहर, कुल रोजगार का 90 प्रतिशत हिस्सा छोटे और मंझले उद्योग (MSME) का है, नियोजित पूंजी के आधार पर MSME की परिभाषा श्रमिकों के खिलाफ है, कांग्रेस, MSME की परिभाषा को रोजगार से जोड़ेगी, कोई भी व्यापार जिसमें 10 से कम कर्मचारी हैं, उसे माइक्रो, 11 से 100 व्यक्तियों वाले उपक्रम को लघु और 101 से 500 व्यक्तियों वाले उपक्रम/व्यवसाय को मध्यम श्रेणी में रखा जायेगा.

मैन्युफैक्चरिंग को जीडीपी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी

कांग्रेस विनिर्माण क्षेत्र में जीडीपी की मौजूदा हिस्सेदारी 16 प्रतिशत को अगले पांच वर्ष में 25 प्रतिशत तक करके भारत को विश्व का निर्माण केन्द्र बनाने का वायदा करती है, कांग्रेस का विश्वास है कि कोई भी चीज जो दूसर देशों में बन सकती है उसे भारत में भी बनाया जा सकता है, इस प्रकार की नीतियां, नियम, कर (टैक्स) अपनाये जायेंगे, जो उद्यमियों को पुरस्कृत करेंगी, जिससे कि भारत विनिर्माण क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु बन सके.

प्रियंका गांधी ने की मेनिफेस्टो पढ़ने की अपील

यूपी कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है कि वो कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सभी से हमारा मेनिफेस्टो पढ़ने की अपील करती हूं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से, इस चुनाव को असली मुद्दों का चुनाव बनाएं.’

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर नकवी का रिएक्शन

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का लोकसभा चुनावी मैनिफेस्टो "लफ्फाजी के लॉलीपॉप" और डायनेस्टी की डर्टी डींग से भरपूर है’.

मुझसे डिबेट करके दिखाएं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी डिबेट से डरते हैं. मुझसे किसी भी मुद्दे पर वो डिबेट करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि वो मीडिया के सामने क्यों नहीं आते हैं. मीडिया उनसे सवाल करे कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2019,11:18 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT