advertisement
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. राहुल गांधी के मेनिफेस्टो रिलीज से पहले पी चिदंबरम ने मेनिफेस्टो का थीम बताई. उन्होंने कहा कि इस मेनिफेस्टो का थीम ‘वेल्थ एंड वेलफेयर’ है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो रिलीज के दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम सहित कई बड़े नेता कांग्रेस ऑफिस में मौजूद हैं.
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में राफेल डील की जांच को भी शामिल किया है, ऐसा कहना है कांग्रेस पार्टी की मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य भालचंद्र मुंगेकर का. उन्होंने कहा, जब हम पावर में आएंगे तो पहले दिन राफेल पर जांच बैठाई जाएगी. हम इसे मेनिफेस्टो में भी शामिल करने जा रहे हैं.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहा गया है, कांग्रेस मौजूदा नौकरियों की सुरक्षा और नयी नौकरियों के सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का वचन देती है.. उद्योग और सेवा के क्षेत्र के विकास और नयी नौकरियों के सृजन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को रेखांकित करते हुए कांग्रेस एक नया उद्योग, सेवा और रोजगार मंत्रालय का गठन करेगी.
हम सरकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए पंचायत और स्थानीय निकायों में, राज्य सरकार के साथ मिलकर लगभग 10 लाख सेवा मित्रों की नियुक्ति करगें, जिनका कार्य सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहायता करना होगा.
1 अप्रैल, 2019 के अनुसार केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, न्यायपालिका और संसद के सभी 4 लाख रिक्त पदों को मार्च 2020 तक भर दिया जायेगा. कांग्रेस सरकार राज्यों को, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्थानीय निकायों (ग्राम पंचायत, नगर निकाय) के लिए धन आंवटित करने से पहले शर्त रखेगी कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय निकायों के सभी रिक्त पदों (करीब 20 लाख) को प्राथमिकता से भरा जाए.
कृषि क्षेत्र के बाहर, कुल रोजगार का 90 प्रतिशत हिस्सा छोटे और मंझले उद्योग (MSME) का है, नियोजित पूंजी के आधार पर MSME की परिभाषा श्रमिकों के खिलाफ है, कांग्रेस, MSME की परिभाषा को रोजगार से जोड़ेगी, कोई भी व्यापार जिसमें 10 से कम कर्मचारी हैं, उसे माइक्रो, 11 से 100 व्यक्तियों वाले उपक्रम को लघु और 101 से 500 व्यक्तियों वाले उपक्रम/व्यवसाय को मध्यम श्रेणी में रखा जायेगा.
कांग्रेस विनिर्माण क्षेत्र में जीडीपी की मौजूदा हिस्सेदारी 16 प्रतिशत को अगले पांच वर्ष में 25 प्रतिशत तक करके भारत को विश्व का निर्माण केन्द्र बनाने का वायदा करती है, कांग्रेस का विश्वास है कि कोई भी चीज जो दूसर देशों में बन सकती है उसे भारत में भी बनाया जा सकता है, इस प्रकार की नीतियां, नियम, कर (टैक्स) अपनाये जायेंगे, जो उद्यमियों को पुरस्कृत करेंगी, जिससे कि भारत विनिर्माण क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु बन सके.
यूपी कांग्रेस की जिम्मेदारी संभाल रही प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है कि वो कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सभी से हमारा मेनिफेस्टो पढ़ने की अपील करती हूं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से, इस चुनाव को असली मुद्दों का चुनाव बनाएं.’
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का लोकसभा चुनावी मैनिफेस्टो "लफ्फाजी के लॉलीपॉप" और डायनेस्टी की डर्टी डींग से भरपूर है’.
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी डिबेट से डरते हैं. मुझसे किसी भी मुद्दे पर वो डिबेट करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि वो मीडिया के सामने क्यों नहीं आते हैं. मीडिया उनसे सवाल करे कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Apr 2019,11:18 AM IST