Home Elections चुनाव 2019: पहले फेज में 7 मंत्री, 3 पूर्व CM की प्रतिष्ठा दांव पर
चुनाव 2019: पहले फेज में 7 मंत्री, 3 पूर्व CM की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगा मतदान
अंशुल तिवारी
चुनाव
Updated:
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. इस चरण में बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी समेत सात केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा तीन पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटी भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ और बिहार की चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. इस चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण में ईवीएम में इन केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत होगी कैद
पहले चरण में कुल सात केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इनमें नितिन गडकर से लेकर वीके सिंह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पहले चरण में दो पूर्व मंत्रियों में भी टक्कर होगी. उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजित सिंह का मुकाबला बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान से होगा.
1. नितिन गडकरी
नितिन गडकरी(फोटोः IANS)
बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं
नितिन गडकरी की गिनती मोदी सरकार के सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों में होती है
इस बार वह फिर से नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं
उनका मुकाबला कांग्रेस के नाना पटोले से होगा
लोकसभा चुनाव 2014 में नितिन गडकरी ने इसी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विलासराव मुत्तेमवार को 2.84 लाख वोटों से हराया था
2. वीके सिंह
वीके सिंह(फोटो: पीटीआई)
गाजियाबाद से मौजूदा सांसद और बीजेपी नेता वीके सिंह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं.
विदेश राज्य मंत्री के रूप में वीके सिंह ने अपनी छाप छोड़ी है. साल 2015 यमन के गृह युद्ध में फंसे चार हजार भारतीयों को सुरक्षित लाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. ऑपरेशन 'संकट मोचन' की सफलता का श्रेय वीके सिंह को ही दिया जाता है.
पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल विजय कुमार सिंह लोकसभा चुनाव 2019 में गाजियाबाद सीट से एक बार फिर मैदान में हैं.
वीके सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राज बब्बर को हरा कर बड़ी जीत दर्ज की थी
3. सत्यपाल सिंह
सत्यपाल सिंह(फोटोः LokSabha)
बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री हैं
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. सत्यपाल सिंह एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सत्यपाल सिंह ने आरएलडी प्रमुख अजित सिंह को शिकस्त दी थी
इस बार उनका मुकाबला अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी से है
4. महेश शर्मा
बीजेपी नेता महेश शर्मा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं
पार्टी ने उन्हें एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर सीट से ही चुनाव मैदान में उतारा है
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया था
इस बार उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार सतबीर नागर और कांग्रेस के अरविंद चौहान से है
5. किरण रिजिजू
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू (फोटो: PTI)
अरुणाचल प्रदेश के किरण रिजिजू मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं
इस बार भी पार्टी ने उन्हें अरुणाचल पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है
किरण रिजिजू बीजेपी के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने नॉर्थ ईस्ट में भारतीय जनता पार्टी का सूखा खत्म किया और पार्टी को सीट दिलाई.
किरण रिजिजू ने लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस के ताकम संजॉय को 41,738 वोटों से हराया था
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
6. हंसराज अहीर
बीजेपी नेता हंसराज अहीर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री हैं
पार्टी ने उन्हें एक बार फिर महाराष्ट्र की चंद्रपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है
लोकसभा चुनाव 2014 में हंसराज अहीर ने इसी सीट पर 2.36 लाख वोटो से जीत हासिल की थी
लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हंसराज अहीर का मुकाबला इस बार कांग्रेस के सुरेश धानोरकर से है
7. अजय टम्टा
बीजेपी नेता अजय टम्टा केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री हैं
पार्टी ने उन्हें एक बार फिर उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है
लोकसभा चुनाव 2014 में अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था
इस बार भी उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से ही है
तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी लगी दांव पर
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में तीन राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
1. हरीश रावत
हरीश रावत(फाइल फोटो: PTI)
कांग्रेस नेता हरीश रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं
इस बार पार्टी ने उन्हें नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है
उनका मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से होगा
2. रमेश पोखरियाल निशंक
बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक भी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं
पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है
उनका मुकाबला कांग्रेस के अंबरीश कुमार से होगा
3. सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे(फोटोः Twitter)
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं
मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके शिंदे को पार्टी ने शोलापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है
शिंदे के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के अलावा प्रकाश आंबेडकर भी चुनाव मैदान में हैं
नई पीढ़ी के नेता भी तैयार
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता निजामाबाद से उम्मीदवार
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बिहार की जमुई लोकसभा सीट से उम्मीदवार
आरएलडी प्रमुख अजित चौधरी के बेटे जयंत चौधरी यूपी की बागपत सीट से उम्मीदवार
उत्तराखंड में बीजेपी के कद्दावर नेता बीसी खंडूरी के बेटे और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए मनीष खंडूरी पौड़ी गढ़वाल से उम्मीदवार