advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसे लोग देश छोड़कर नहीं भागते. जब इन लोगों ने देखा कि ये सरकार जाने वाली है और नया और चौकन्ना चौकीदार आने वाला है तो वो भारत छोड़कर विदेश भाग गए.
ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों पर क्या है ओपी राजभर की राय
राहुल गांधी ने नागपुर में अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि चुनाव के बाद चौकीदार जेल में होगा. उन्होंने राफेल का जिक्र करने के ठीक बाद कहा कि चुनाव के बाद जांच होगी और चौकीदार जेल में होगा.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि ‘जिस तरह राज बल्लभ जी (रेप का आरोपी) को इन लोगों ने फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया है. विधा देवी हमारी प्रत्याशी हैं उन्हें जिताने का काम करिएगा.’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है. योगी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया आज फिर वही खतरा मंडरा रहा. हरे झण्डे फिर से लहर रहे. कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिए.’
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को 10 अप्रैल तक टाल दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा है कि इस मामले पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है.
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू टीडीपी उम्मीदवारों और समर्थकों पर आईटी की छापेमारी के खिलाफ धरने पर बैठे.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से धीरेंद्र प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया.
समाजवादी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी, ये बोले अखिलेश -
सुमित्रा महाजन ने एक चिट्ठी लिखकर बीजेपी को कहा है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. उन्होंने लिखा है कि ‘बीजेपी ने अभी तक इंदौर की सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है. पार्टी को फैसला लेने में संकोच हो रहा है. लेकिन मैंने पहले ही पार्टी पर फैसला छोड़ दिया था. लगता है उनके मन में अभी भी असमंजस है. इसीलिए अब मैं घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना है’. बताया जा रहा है सुमित्रा महाजन टिकट न मिलने को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रही थीं.
श्रीनगर केंद्रीय कारागार में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प के एक दिन बाद, पुलिस ने श्रीनगर के पुराने शहर के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, जो शुक्रवार को जामा मस्जिद में धर्मोपदेश देते हैं उन्हें शहर के बाहरी इलाके में निगीन क्षेत्र में स्थित उनके घर में नजरबंद रखा गया है.
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी गोवर्धन में ट्रैक्टर चलाते हुए आईं नजर.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मोदी जी ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव जीतने और विपक्ष का हौसला कम करने के लिए वह जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं. वह जीतने की उम्मीद छोड़ चुके हैं.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून की रैली में सीनियर कांग्रेस लीडर और सोनिया के राजनीतिक सचिव रहे अहमद पटेल पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में दायर चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात की है उसमें एक 'AP' है. दूसरा 'FAM' है. इसी चार्जशीट में कहा गया है कि 'AP' का मतलब है अहमद पटेल और 'FAM' का मतलब है फैमिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Apr 2019,07:33 AM IST