मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव2019| मोदी पर फिल्म बनाने वाले विवेक बने BJP के स्टार प्रचारक

चुनाव2019| मोदी पर फिल्म बनाने वाले विवेक बने BJP के स्टार प्रचारक

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:


विवेक ओबेरॉय (फोटोः IANS)
i
विवेक ओबेरॉय (फोटोः IANS)
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

राजनाथ सिंह बोले, कांग्रेस होती तो नहीं भागते माल्या-नीरव मोदी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसे लोग देश छोड़कर नहीं भागते. जब इन लोगों ने देखा कि ये सरकार जाने वाली है और नया और चौकन्ना चौकीदार आने वाला है तो वो भारत छोड़कर विदेश भाग गए.

ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों पर क्या है ओपी राजभर की राय

राहुल गांधी ने कहा, चुनाव के बाद 'चौकीदार जाएगा जेल'

राहुल गांधी ने नागपुर में अपनी एक चुनावी रैली में कहा कि चुनाव के बाद चौकीदार जेल में होगा. उन्होंने राफेल का जिक्र करने के ठीक बाद कहा कि चुनाव के बाद जांच होगी और चौकीदार जेल में होगा.

राबड़ी बोलीं, यादवों को बदनाम करने का किया काम

आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि ‘जिस तरह राज बल्लभ जी (रेप का आरोपी) को इन लोगों ने फंसाने का काम किया, जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया है. विधा देवी हमारी प्रत्याशी हैं उन्हें जिताने का काम करिएगा.’

मुस्लिमों को लेकर योगी का विवादित बयान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है. योगी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया आज फिर वही खतरा मंडरा रहा. हरे झण्डे फिर से लहर रहे. कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिए.’

अरुणाचल के चांगलांग से अमित शाह LIVE

पुणे में छात्रों से बातचीत करते राहुल गांधी LIVE

  • भारत में 27 हजार नौकरियां हर 24 घंटे में जा रही हैं, यहां स्किल का सम्मान नहीं किया जाता है
  • स्किल को पहचानना जरूरी है, हमारे यूनिवर्सिटी सिस्टम को कॉरपोरेट नेटवर्क में बदलना होगा
  • न्याय योजना के लिए फंड नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी और अनिल अंबानी जैसे लोगों से आएगा
  • न्याय योजना लागू करने के बाद इनकम टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा
  • अगर हम सत्ता में आते हैं तो लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी
  • देशभर की सभी नौकरियों में 33 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी
  • योजना आयोग भारत के विकास की रणनीति तैयार करता है
  • नीति आयोग रणनीति नहीं बनाता है, इसीलिए हमें एक ऐसा इंस्टीट्यूट चाहिए जो नीतिगत नहीं रणनीतिक फैसले ले

अमरोहा से पीएम मोदी LIVE

  • मैंने ईमानदारी से विकास के लिए काम किया है
  • मैंने कभी भी पूरे वादे पूरे होने का दावा नहीं किया

SC में इलेक्टोरल बॉन्ड मामले की सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को 10 अप्रैल तक टाल दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा है कि इस मामले पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है.

विजयवाड़ा में धरने पर बैठे चंद्रबाबू नायडू

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू टीडीपी उम्मीदवारों और समर्थकों पर आईटी की छापेमारी के खिलाफ धरने पर बैठे.

(फोटो: ANI)

कांग्रेस ने श्रावस्ती से अपने उम्मीदवार का किया ऐलान

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से धीरेंद्र प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

समाजवादी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी, ये बोले अखिलेश -

  • देश के सामने बेरोजगारी के आंकड़े रखना जरूरी है
  • बिना आंकड़े आए देश की खुशहाली का रास्ता कैसे निकलेगा
  • नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं
  • आज गरीब और अमीर के बीच बड़ी खाई बनती जा रही है

सुमित्रा महाजन ने चिट्ठी लिखकर कहा- अब नहीं लड़ूंगी चुनाव

सुमित्रा महाजन ने एक चिट्ठी लिखकर बीजेपी को कहा है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं. उन्होंने लिखा है कि ‘बीजेपी ने अभी तक इंदौर की सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है. पार्टी को फैसला लेने में संकोच हो रहा है. लेकिन मैंने पहले ही पार्टी पर फैसला छोड़ दिया था. लगता है उनके मन में अभी भी असमंजस है. इसीलिए अब मैं घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना है’. बताया जा रहा है सुमित्रा महाजन टिकट न मिलने को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रही थीं.

सहारनपुर से पीएम मोदी LIVE

मीरवाइज को किया गया नजरबंद

श्रीनगर केंद्रीय कारागार में कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच झड़प के एक दिन बाद, पुलिस ने श्रीनगर के पुराने शहर के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, जो शुक्रवार को जामा मस्जिद में धर्मोपदेश देते हैं उन्हें शहर के बाहरी इलाके में निगीन क्षेत्र में स्थित उनके घर में नजरबंद रखा गया है.

हेमा मालिनी ने गोवर्धन में चलाया ट्रैक्टर

मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी गोवर्धन में ट्रैक्टर चलाते हुए आईं नजर.

(फोटो: ANI)

खड़गे बोले: विपक्ष के खिलाफ ईडी इस्तेमाल कर रहे पीएम मोदी

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मोदी जी ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव जीतने और विपक्ष का हौसला कम करने के लिए वह जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं. वह जीतने की उम्मीद छोड़ चुके हैं.''

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में अहमद पटेल ने रिश्वत ली : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून की रैली में सीनियर कांग्रेस लीडर और सोनिया के राजनीतिक सचिव रहे अहमद पटेल पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में दायर चार्जशीट का हवाला देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात की है उसमें एक 'AP' है. दूसरा 'FAM' है. इसी चार्जशीट में कहा गया है कि 'AP' का मतलब है अहमद पटेल और 'FAM' का मतलब है फैमिली.

चुनाव का डेली डोज LIVE

अमेठी में स्मृति ईरानीः 2019 का चुनाव, अमेठी की आजादी का चुनाव है

मोदी पर फिल्म बनाने वाले विवेक ओबेरॉय, अब गुजरात में बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Apr 2019,07:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT