मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019| हजारीबाग से BJP कैंडिडेट होंगे जयंत सिन्हा

चुनाव 2019| हजारीबाग से BJP कैंडिडेट होंगे जयंत सिन्हा

आज दिनभर की चुनाव से जुड़ी हर खबर

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
अशोक चव्हाण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
i
अशोक चव्हाण ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
फोटो: द क्विंट

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.

कांग्रेस ने जारी की सातवीं लिस्ट, राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक यूपी में मुरादाबाद से राजबब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार होंगे. राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आगरा से प्रीता हरित को उम्मीदवार बनाया गया रेणुका चौधरी तेलंगाना में खम्मम से चुनाव लड़ेंगी. यूपी के मुरादाबाद से राजबब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार होंगे. राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आगरा से प्रीता हरित को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस और BJP ने अपने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. लोकसभा उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस की नई लिस्ट में राजबब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से लड़ाया जा रहा है, वहीं BJP ने संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने ओडिशा के विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है.

ओडिशा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 54 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है, जयदेव जेना को आनंदपुर और बिप्लब जेना को आंगुल से उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने संबित पात्रा को पुरी से उम्मीदवार बनाया

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 36 उम्मीदवारों के नाम है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और असम के उम्मीदवारों के नाम है. पार्टी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा और पुणे (महाराष्ट्र) से गिरीश बापट को उम्मीदवार बनाया गया है.

आंध्र, ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की नई लिस्ट

बीजेपी ने आंध्र  प्रदेश, ओडिशा और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए  कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 51, ओडिशा के 22 और मेघालय के 1 उम्मीदवारों के नाम हैं.

बिहार में NDA के उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं भूपेंद्र यादव

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में NDA उम्मीदवारों का ऐलान, पटना साहिब से शत्रुध्न सिन्हा का टिकट कटा

  1. बाल्मीकि नगर से वैधनाथ प्रसाद महतो (JDU)
  2. पश्चिमी चंपारण- संजय जायसवाल (BJP)
  3. पूर्वी चंपारण- राधामोहन सिंह (BJP)
  4. शिवहर से रमादेवी (BJP)
  5. सीतामढ़ी से बरुण कुमार (JDU)
  6. मधुबनी से अशोक यादव (BJP)
  7. झंझारपुर से राम प्रीत मंडल (JDU)
  8. सुपौल से दिलेश्वर कामत (JDU)
  9. अरिरया से प्रदीप कुमार सिंह (BJP)
  10. किशनगंज से महमूद अशरफ (JDU)
  11. कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी (JDU)
  12. पुरनिया संतोष कुमार कुशवाहा (JDU)
  13. मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव (JDU)
  14. दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर (BJP)
  15. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद (BJP)
  16. वैशाली से वीणा देवी (LJP)
  17. गोपालगंज से आलोक कुमार (JDU)
  18. सिवान से कविता सिंह (JDU)
  19. महाराजगंज से जनार्दन सिंह (BJP)
  20. सारण से राजीव प्रताप रूडी (BJP)
  21. हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस (LJP)
  22. उजियारपुर से नित्यानंद राय (BJP)
  23. समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान (LJP)
  24. बेगूसराय से गिरिराज सिंह (BJP)
  25. भागलपुर से अजय कुमार मंडल (JDU)
  26. बांका से गिरिधारी यादव (JDU)
  27. मुंगेर से राजीव रंजन (JDU)
  28. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार (JDU)
  29. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद (BJP)
  30. पाटलीपुत्र से रामकृपाल यादव (BJP)
  31. आरा से राजकुमार सिंह (BJP)
  32. बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे (BJP)
  33. सासाराम से छेदी पासवान (BJP)
  34. कराकट से महाबली सिंह (JDU)
  35. जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (JDU)
  36. औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह (BJP)
  37. गया से विजय कुमार मांझी (JDU)
  38. नवादा से चंदन कुमार (LJP)
  39. जमुई से चिराग कुमार पासवान (LJP)

राहुल गांधी दक्षिण भारत से लड़ें चुनाव: ओमान चंडी

AICC जनरल सेक्रेटरी ओमान चंडी ने राहुल गांधी से केरल के वयनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील की है. चंडी के मुताबिक, ‘हमने राहुल गांधी से वायनाड से लड़ने की मांग की है. हमें आशा है कि उनका जवाब हां में रहेगा. मैंने इस बारे में वायनाड के कैंडिडेट से बात की है. उन्होंने इसका स्वागत किया है.’

बीजेपी ने जारी की 11 कैंडिडेट्स की लिस्ट, बंगाल में मुस्लिम महिला को टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 कैंडिडेट्स की एक लिस्ट जारी की है. इसमें उत्तरप्रदेश से तीन नाम, तेलंगाना से 6, बंगाल और केरल से एक-एक नाम शामिल है.

बीजेपी ने पश्चिमी बंगाल के जंगीपुर से मुस्लिम महिला मफूजा खातून को अपना उम्मीदवार बनाया है.

उत्तरप्रदेश की कैराना सीट से प्रदीप चौधरी, नगीना से डॉ यशवंत और बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा तुमकुर से लड़ेंगे चुनाव

जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा तुमकुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.

महाराष्ट्र: कांग्रेस लड़ेगी 24 सीटों पर चुनाव

महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन की सीट शेयर का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की 48 सीटों में से कांग्रेस 24, एनसीपी 20, स्वाभिमान शेतकारी संगठन 2 सीट और युवा स्वाभिमान पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ेगा. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ अशोक चव्हाण ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

BJP ने की मध्यप्रदेश, झारखंड से कैंडिडेट्स की घोषणा

बीजेपी नेता जे पी नड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बीजेपी 46 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर रही है.

मध्यप्रदेश के मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, दमोह से पूर्व मंत्री प्रहलाद पटेल, होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट पर राव उदयप्रताप चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं नॉर्थ गोवा से श्रीपद नाइक, हिमाचल में अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, सुरेश कश्यप शिमला से, किशन कपूर कांगड़ा से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में हजारीबाग से जयंत सिन्हा और गोड्डा से निशिकांत दुबे को टिकट दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Mar 2019,07:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT