advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक यूपी में मुरादाबाद से राजबब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार होंगे. राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आगरा से प्रीता हरित को उम्मीदवार बनाया गया रेणुका चौधरी तेलंगाना में खम्मम से चुनाव लड़ेंगी. यूपी के मुरादाबाद से राजबब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार होंगे. राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं आगरा से प्रीता हरित को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस और BJP ने अपने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. लोकसभा उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस की नई लिस्ट में राजबब्बर को मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से लड़ाया जा रहा है, वहीं BJP ने संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने ओडिशा के विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है.
कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है, जयदेव जेना को आनंदपुर और बिप्लब जेना को आंगुल से उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 36 उम्मीदवारों के नाम है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और असम के उम्मीदवारों के नाम है. पार्टी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा और पुणे (महाराष्ट्र) से गिरीश बापट को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 51, ओडिशा के 22 और मेघालय के 1 उम्मीदवारों के नाम हैं.
AICC जनरल सेक्रेटरी ओमान चंडी ने राहुल गांधी से केरल के वयनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपील की है. चंडी के मुताबिक, ‘हमने राहुल गांधी से वायनाड से लड़ने की मांग की है. हमें आशा है कि उनका जवाब हां में रहेगा. मैंने इस बारे में वायनाड के कैंडिडेट से बात की है. उन्होंने इसका स्वागत किया है.’
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 कैंडिडेट्स की एक लिस्ट जारी की है. इसमें उत्तरप्रदेश से तीन नाम, तेलंगाना से 6, बंगाल और केरल से एक-एक नाम शामिल है.
उत्तरप्रदेश की कैराना सीट से प्रदीप चौधरी, नगीना से डॉ यशवंत और बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया गया है.
जेडीएस के प्रवक्ता रमेश बाबू के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा तुमकुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.
महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन की सीट शेयर का ऐलान हो चुका है. प्रदेश की 48 सीटों में से कांग्रेस 24, एनसीपी 20, स्वाभिमान शेतकारी संगठन 2 सीट और युवा स्वाभिमान पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ेगा. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ अशोक चव्हाण ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
बीजेपी नेता जे पी नड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि बीजेपी 46 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर रही है.
मध्यप्रदेश के मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, दमोह से पूर्व मंत्री प्रहलाद पटेल, होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट पर राव उदयप्रताप चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं नॉर्थ गोवा से श्रीपद नाइक, हिमाचल में अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, सुरेश कश्यप शिमला से, किशन कपूर कांगड़ा से चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में हजारीबाग से जयंत सिन्हा और गोड्डा से निशिकांत दुबे को टिकट दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Mar 2019,07:49 AM IST