ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019ः BJP की तीसरी लिस्ट जारी, पात्रा पुरी से लड़ेंगे चुनाव

इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी ने पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी की तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए दो लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं
इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं

कौन हैं संबित पात्रा?

  • संबित पात्रा का नाम बीजेपी के सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में शुमार किया जाता है
  • पात्रा टीवी डिबेट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं
  • मोदी सरकार ने उन्हें ओएनजीसी का डायरेक्टर नियुक्त किया था.

मोदी वाराणसी और शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 21 मार्च को जारी की थी. पहली लिस्ट में 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मौजूदा संसदीय सीट वाराणसी से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से टिकट दिया गया है.

गांधीनगर से बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी मौजूदा सांसद हैं और वह 1998 से इस सीट से चुने जाते रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट मिला है. जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह गाजियाबाद, सत्यपाल सिंह बागपत, साक्षी महाराज उन्नाव से चुनाव लड़ेंगे. स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सामना करेंगी. हेमामालिनी को उनकी मौजूदा सीट मथुरा से टिकट दिया गया है. किरण रिजिजू अरुणाचल (पूर्व) से चुनाव लड़ेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×