advertisement
सबसे पहले नजर डालते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातों पर-
लेकिन इन बड़े वादों से ज्यादा बड़ी बात ये है कि वेलफेयर के साथ-साथ वेल्थ क्रिएशन पर जोर देने की बात कही गई. या फिर द क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल के एक लेख में यूज हुए शब्दों में कहें तो- न्याय के साथ उम्मीद जगाने की कोशिश की गई है.
राघव बहल ने पिछले हफ्ते लिखा था कि
क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल का आर्टिकल यहां पढ़ें-डियर राहुल, आपने न्याय (NYAY) कर दिया, अब उम्मीद (UMMEED) दिखाइए
कांग्रेस के घोषणापत्र में कल्याणकारी योजनाओं पर ज्यादा फोकस है. लेकिन अच्छी बात है कि इसके साथ-साथ उद्दमशीलता को बढ़ाने का एक रोडमैप भी दिया हुआ है. घोषणापत्र में माना गया है कि सरकारी कंट्रोल और नौकरशाही की दखलंदाजी फिलहाल काफी है. रेगुलेटर का ध्यान कंट्रोल करने पर ज्यादा है. इसको बदलने की जरूरत है.
शायद कांग्रेस पार्टी ने पहली बार माना है कि देश की विकास को रफ्तार देने में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा योगदान है. निजी निवेश को बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने हर कदम उठाने का भरोसा दिया है. ऐसे माहौल में जब निवेश की दर 15 साल के सबसे निचले स्तर पर है, ऐसा करना जरूरी नहीं है? साथ ही कांग्रेस ने सरकारी निवेश की बाउंड्री तय करने का भी संकेत दिया है. सरकारी निवेश का इस्तेमाल लोगों की भलाई वाले कामों पर होगा. साथ ही कांग्रेस ने ये भी वादा किया है निवेश के रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले सारे नियम-कायदे को खत्म किए जाएंगे और वो भी तीन महीने के अंदर.
कांग्रेस के घोषणापत्र में एक खास बात ये है कि इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सरकार किन-किन मामलों में दखल नहीं देगी. ठीक-ठाक काम करने वाले बाजारों में फालतू की दखलंदाजी नहीं की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों की दक्षता उन मामलों में बढ़ाई जाएगी जहां सरकारी काम जरूरी है.
कांग्रेस का दावा है कि घोषणापत्र बनाने की प्रक्रिया में लोगों के सुझाव लिए गए. 174 इस तरह के सेशंस हुए, जहां एक्सपर्ट से इनपुट लिए गए. शायद यही वजह है कि सरकारी फैसले कि प्रक्रिया में एक्सपर्ट की राय कैसे ली जाए इसका भी रास्ता इस घोषणापत्र में बताया गया है. विदेश नीति जैसे मसलों पर एक कमीशन बनाने की बात की गई है जिसमें एक्सपर्ट को भी तरजीह दी जाएगी.
आने वाले दिनों में कांग्रेस के घोषणापत्र पर जोरदार बहस होगी. कुछ लोग इसे जुमलों से भरा बोलेंगे तो कई बड़े-बड़े वादों का पिटारा. लेकिन एक बात माननी होगी की कांग्रेस के घोषणापत्र में कुछ ऐसे नए आइडिया हैं जिन्हें अगर लागू किया गया तो तरक्की को नई रफ्तार दी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Apr 2019,11:35 AM IST