advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एबीपी सी-वोटर सर्वे की तरफ से अब तक 545 सीटों के आंकड़े आ चुके हैं. इनमें से 353-383 सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को मिलती दिख रही हैं. वहीं 152-182 सीटें INDIA गठबंधन और 4-12 सीटें अन्य को मिलती दिख रही हैं. देखें, राज्यवार इस पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं.
सर्वे की मानें तो तेलंगाना में NDA और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर है. दोनों को 7 -9 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं 1 सीट AIMIM को मिलती दिख रही है.
बीजेपी को 21 से 25 सीटें, तो YSRP को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. पोल के मुताबिक, INDIA गठबंधन को कुल 3.3% वोट, तो बीजेपी को 52.9% वोट मिलने की संभावना जताई गई है.
सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, तमिलनाडु में DMK- कांग्रेस को 37 - 39 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
केरल में कांग्रेस को 17-19, तो NDA को 1-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. INDIA गठबंधन को पोल के मुताबिक 41.9% तो वहीं बीजेपी को 22.6%, LDF को 33.3% और अन्य को 2.2% वोट मिलने की संभावना है.
पोल के मुताबिक, NDA को राज्य में 26 - 28 सीटें और INDIA को 1 -3 सीट मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 53.5% और INDIA गठबंधन को 37.6% वोट मिल सकता है.
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में NDA को 60.8%, तो INDIA गठबंधन को 33.2% वोट मिल सकता है. बात करें सीट की तो NDA को 10-11 और INDIA को 0-1 मिलने की संभावना है.
राजस्थान में एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 21 - 23 सीटें तो INDIA को 2-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 54.5% और इंडिया गठबंधन को 38.6% वोट मिलता दिख रहा है.
पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में NDA को 23 - 27 सीटें, तो तृणमूल कांग्रेस को 13-17 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को पोल में 1-2 सीट मिलती दिख रही हैं.
गोआ में INDIA गठबंधन को 46.1% वोट और 2 में से 1 लोकसभा सीट मिलती दिख रही है. वहीं पोल के मुताबिक, NDA को 1 सीट मिल सकती है.
नॉर्थ - ईस्ट की 25 सीटों में से INDIA गठबंधन को 2-7 सीट और NDA को 16-21 सीट मिलती दिख रही हैं.
सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 4-6 सीटें और INDIA गठबंधन को 1-2 सीट मिलती दिख रही हैं.
सी वोटर सर्वे के मुताबिक बिहार में बीजेपी को 34 - 28 सीटें, तो वहीं INDIA गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Jun 2024,09:16 PM IST