मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना रनौत से लेकर हरसिमरत कौर तक; किन महिला प्रत्याशियों ने दिखाया दम, जीता मैदान

कंगना रनौत से लेकर हरसिमरत कौर तक; किन महिला प्रत्याशियों ने दिखाया दम, जीता मैदान

हालांकि, अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी हारने वाले सांसदों की सूची में शामिल हैं.

तेजस्विता उपाध्याय
चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>कंगना रनौत से लेकर हरसिमरत कौर तक; किन महिला प्रत्याशियों ने दिखाया दम, जीता चुनाव</p></div>
i

कंगना रनौत से लेकर हरसिमरत कौर तक; किन महिला प्रत्याशियों ने दिखाया दम, जीता चुनाव

फोटो:क्विंट हिंदी

advertisement

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कुमारी शैलजा, बीजेपी की कंगना रनौत और हेमा मालिनी, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और राजद की मीसा भारती जैसी महिला उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की.

लोकसभा चुनाव 2024 में 543 सीटों में 797 सीटों पर महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. इनमें से कुल 73 सीटों पर महिलाएं सांसद के तौर पर चुनी गई हैं जो साल 2019 चुनाव मुकाबले कम है. 2019 लोकसभा चुनाव में 78 महिलाएं सांसद चुनी गईं.

बीजेपी की सबसे अधिक महिला उम्मीदवार जीतीं

देश भर से निचले सदन के लिए चुनी गई कुल महिला सांसदों में से पश्चिम बंगाल 11 महिला सांसदों के साथ सबसे आगे है. कुल 797 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें सबसे अधिक 69 महिला उम्मीदवार बीजेपी से और 41 महिला उम्मीदवार कांग्रेस से थीं.

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद यह पहला चुनाव है, जिसके तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित की गई हैं. यह कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, इस बार बीजेपी की 30 महिला उम्मीदवार चुनाव जीतीं, कांग्रेस की 14, टीएमसी की 11, समाजवादी पार्टी की चार, डीएमके की तीन और जेडीयू और एलजेपी (आर) की दो-दो महिला उम्मीदवार जीतीं.

VIP सीटों का हाल?

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और पहली बार चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री-राजनेता रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया. दूसरी ओर, मथुरा से मौजूदा सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने 5.1 लाख वोट हासिल करके सीट बरकरार रखी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की निवर्तमान सांसद डिंपल यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के जयवीर सिंह को 2,21,639 मतों के अंतर से हराया.

हालांकि, अमेठी की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी हारने वाले सांसदों की सूची में शामिल हैं.

राजद नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव को 85,174 मतों के अंतर से हराया. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा 56,705 वोटों से जीतीं. डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि ने 5,40,729 वोट हासिल कर थूथुकुडी सीट बरकरार रखी.

मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की 25 वर्षीय उम्मीदवार प्रिया सरोज और कैराना सीट से 29 वर्षीय इकरा चौधरी जीत हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किन सिटों ने चुना महिला उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश

  • मैनपुरी- डिंपल यादव (समाजवादी पार्टी)

  • मथुरा- हेमामालिनी धर्मेंद्र देओल (बीजेपी)

  • मिर्जापुर- अनुप्रिया पटेल (अपना दल 'सोनेलाल')

  • बांदा- कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल (समाजवादी पार्टी)

  • मछलीशहर- प्रिया सरोज (समाजवादी पार्टी)

  • मुरादाबाद- रुचि वीरा (समाजवादी पार्टी)

पश्चिम बंगाल

  • बारासात- काकोली घोष दस्तीदार (टीएमसी)

  • बर्धमान पूरबा- डॉ शर्मिला सरकार (टीएमसी)

  • आरामबाग- मिताली बग (टीएमसी)

  • हुगली- रचना बनर्जी (टीएमसी)

  • जादवपुर- सायानी घोष (टीएमसी)

  • जयनगर- प्रतिमा मंडल (टीएमसी)

  • कोलकत्ता दक्षिण- माला रॉय (टीएमसी)

  • कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा (टीएमसी)

  • मेदिनीपुर- जून मलिया (टीएमसी)

  • बीरभूम- शताब्दी रॉय (टीएमसी)

बिहार

  • पाटलिपुत्र- मीसा भारती (आरजेडी)

  • समस्तीपुर- शांभवी (लोक जनशक्ति पार्टी 'रामविलास')

  • शिवहर- लवली आनंद (जेडीयू)

  • सिवान- विजयलक्ष्मी देवी (जेडीयू)

  • वैशाली- वीणा देवी (लोक जनशक्ति पार्टी 'रामविलास')

उत्तराखंड

  • टिहरी गढ़वाल- माला राज्यलक्ष्मी शाह (बीजेपी)

हिमाचल प्रदेश

  • मंडी- कंगना रनौत (बीजेपी)

दिल्ली

  • नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज (बीजेपी)

हरियाणा

  • सिरसा- कुमारी शैलजा (कांग्रेस)

राजस्थान

  • जयपुर- मंजु शर्मा (बीजेपी)

  • राजसमंद- महिमा कुमारी मेवाड़ (बीजेपी)

पंजाब

  • बठिंडा- हरसिमरत कौर बादल (शिरोमणी अकाली दल)

झारखंड

  • दुमका- नलिन सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा)

  • कोडरमा- अन्नपूर्णा देवी यादव (बीजेपी)

  • सिंहभूम- जोबा मांझी (झारखंड मुक्ति मोर्चा)

महाराष्ट्र

  • बारामती- सुप्रिया सुले (एनसीपी 'एसपी')

  • धुले- बच्चव शोभा दिनेश (कांग्रेस)

  • जलगांव- स्मिता उदय वाघ (बीजेपी)

  • मुंबई नॉर्थ सेंट्रल- वर्षा एकनाथ गायकवाड़ (कांग्रेस)

  • सोलापुर- प्रणीति शिंदे (कांग्रेस)

मध्य प्रदेश

  • भिंड- संध्या राय (बीजेपी)

  • सागर- डॉ. लता वानखेड़े (बीजेपी)

  • शहडोल- श्रीमती हिमाद्री सिंह (बीजेपी)

  • बालाघाट- भारती पारधी (बीजेपी)

  • रतलाम- अनीता चौहान (बीजेपी)

  • धार- सावित्री ठाकुर (बीजेपी)

छतीसगढ़

  • कोरबा- ज्योत्सना महंत (कांग्रेस)

  • महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी (बीजेपी)

गुजरात

  • साबरकांठा- शोभनाबेन महेद्रसिंह बरैया (बीजेपी)

  • बनासकांठा- गनीबेन नागाजी ठाकोर (कांग्रेस)

  • जामनगर- पूनमबेन माडम (बीजेपी)

  • भावनगर- निमुबेन बांभणिया (बीजेपी)

त्रिपुरा 

  • त्रिपुरा पूर्वी- कृति देवी देबबर्मन (बीजेपी)

तेलंगाना

  • वारंगल- कादियाम काव्य (कांग्रेस)

तमिलनाडु

  • चेन्नई दक्षिण- थमिजाची थंगापांडियन (डीएमके)

  • करूर- जोथिमनी सेन्नीमलाई (कांग्रेस)

  • मयिलादुतुरई - सुधा आर (कांग्रेस)

  • तेनकासी- डॉ. रानी श्री कुमार (डीएमके)

  • थूथक्कुडी- कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)

आंध्र प्रदेश

  • अरकू- गुम्मा थानुजा रानी (वाईएसआर कांग्रेस)

असम

  • गुवाहाटी- बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)

दादर & नागर हवेली और दमन & दीव

  • हवेली- कलाबेन मोहनभाई डेलकर

ओडिशा

  • बोलांगीर- संगीता कुमारी सिंह देव (बीजेपी)

  • कालाहांडी- मालविका देवी (बीजेपी)

  • अस्का- अनीता शुभदर्शिनी (बीजेपी)

कर्नाटक

  • बंगलोर नॉर्थ- शोभा करंदलाजे (बीजेपी)

  • चिकौडी- प्रियंका सतीश (कांग्रेस)

  • दावणगेरे- डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन (कांग्रेस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT