advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 244 सीटों पर और कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन 297 सीटों पर आगे है और INDIA गठबंधन 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में ऐसी कई विवादित बातें कहीं, जिनके चलते उनपर हेट स्पीच के आरोप लगे. आइए जानते हैं, इन सीटों पर बीजेपी का क्या परफॉर्मेंस दिख रहा है.
अब तक आए रुझानों के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्र अजीतसिंह मालवीय 2 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं. पहले नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी रोआत हैं, जिन्हें अब तक 8 लाख वोट मिल चुके हैं.
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में क्या कहा था ? : प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था,
इस भाषण में पीएम मोदी ने आगे घुसपैठिए शब्द का भी इस्तेमाल किया था, जिसे हेट स्पीच माना गया था. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए जो दावा किया था वो भी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं था. इसकी पड़ताल क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने की थी.
महाराष्ट्र के नांदुरबार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हीना विजयकुमार 1.61 लाख वोट से पीछे चल रही हैं. वहीं पहले नंबर पर 6 लाख वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट गोवाल कगाडा पाडवी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में 15 मई 2024 को दिए भाषण में कहा था ''कांग्रेस उस समय चाहती थी कि देश के बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो.''
NDA गठबंधन में शामिल पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी चिराग पासवान 1.54 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शिव चंद्र राम हैं. 13 मई को हाजीपुर में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था
बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी लगभग 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की रोहिनी आचार्य हैं.
13 मई को दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के डॉ. रतिन चक्रवर्ती हैं.
12 मई को हावड़ा में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था,
तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पार्था भौमिक 56 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के अर्जुन सिंह हैं.
12 मई को बैरकपुर में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined