Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP BJP की 5वीं लिस्ट: 3 मंत्री समेत 29 MLA के टिकट कटे- कई पूर्व मंत्रियों पर भरोसा

MP BJP की 5वीं लिस्ट: 3 मंत्री समेत 29 MLA के टिकट कटे- कई पूर्व मंत्रियों पर भरोसा

Madhya Pradesh Election: बीजेपी ने मौजूदा 67 विधायकों में से 37 विधायकों को फिर टिकट दिया गया है.

क्विंट हिंदी
मध्य प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP BJP की 5वीं लिस्ट: 3 मंत्री समेत 29 MLA के टिकट कटे- कई पूर्व मंत्रियों पर भरोसा</p></div>
i

MP BJP की 5वीं लिस्ट: 3 मंत्री समेत 29 MLA के टिकट कटे- कई पूर्व मंत्रियों पर भरोसा

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के लिए बीजेपी (BJP Candidates List) ने अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 92 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है. मौजूदा 67 विधायकों में से 37 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में 3 मंत्री समेत 29 विधायकों का टिकट काटा गया है. जिसमें इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का नाम शामिल है. इस लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट दिया है.

बीजेपी अब तक 228 सीटों पर अपने उम्मीदनारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. फिलहाल विदिशा और गुना सीट को होल्ड पर रखा गया है.

इन मंत्रियों को टिकट, इनके नाम कटे

बीजेपी उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट में 6 मंत्रियों के नाम हैं. इनमें डा.अंबेडकर नगर (महू) से उषा ठाकुर, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, पोहरी से सुरेश रथखेड़ा, मुंगावली से बृजेन्द्र सिंह यादव और अमरपाटन से राम खिलावन पटेल का नाम शामिल है.

इसके अलावा तीन 3 मंत्रियों के टिकट कटे हैं. मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट काटकर राकेश शुक्ला को मैदान में उतारा गया है. वहीं बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को मौका दिया गया है. शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काटकर देवेंद्र कुमार जैन को पार्टी ने मैदान में उतारा है.

लिस्ट में इनके भी नाम

  • पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को आलोट से टिकट दिया गया

  • पूर्व सांसद माया सिंह को ग्वालियर से टिकट दिया गया

  • खरगोन जिले की बड़वाह सीट से कांग्रेस से आए विधायक सचिन बिरला को टिकट दिया गया है

  • जोबट सीट से विधायक सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया

  • होशंगाबाद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकट दिया गया, इसी सीट पर कांग्रेस ने उनके भाई गिरिजाशंकर शर्मा को उतारा है

कांग्रेस से बीजेपी में आए इन नेताओं को टिकट

उधर, बड़वाह सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सचिन बिड़ला को टिकट मिला है. वहीं 2 दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिद्धार्थ राज तिवारी को बीजेपी ने त्योंथर से मैदान में उतारा है.

इनके अलवा बीजेपी ने कई पूर्व मंत्रियों पर भी भरोसा जताया है. इनमें नागौद से नागेंद्र सिंह, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर साउथ से नारायण सिंह कुशवाह, दमोह से जयंत मलैया, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, इंदौर-5 सीट से महेंद्र हार्डिया, सेंधवा से अंतर सिंह आर्य और शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीणा का नाम शामिल है.

ये है 12 महिला प्रत्याशी

माया सिंह- ग्वालियर पूर्व

उमा खटीक- हट्टा (SC)

प्रतिमा बागरी- रैगांव (SC)

राधा सिंह- चित्रांगी (ST)

संपतिया उइके- मंडला (ST)

मौसम बिसेन- बालाघाट

कंचन मुकेश- खंडवा (SC)

छाया मारे- पंधाना (ST)

मंजू राजेंद्र दादू- नेपानगर (ST)

अर्चना चिटनिस- बुरहानपुर

नीना विक्रम वर्मा- धार

उषा ठाकुर- डॉ. अंबेडकर नगर (महू)

विदिशा और गुना सीट होल्ड पर

बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. विदिशा और गुना सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. दरअसल, गुना से सिंधिया अपने गुट के उम्मीदवार को टिकट दिलाना चाहते हैं, जबकि विदिशा में मुख्यमंत्री शिवराज अपना प्रत्याशी उतारना चाहते हैं.

बता दें कि गुना से बीजेपी के गोपीलाल जाटव विधायक हैं, वहीं विदिशा से कांग्रेस के शंशांक भार्गव विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT