Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 नामों में 12 ST/SC-6 महिला, शिवराज सिंह को भी टिकट

MP: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 नामों में 12 ST/SC-6 महिला, शिवराज सिंह को भी टिकट

Madhya Pradesh Election: बीजेपी की चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम

क्विंट हिंदी
मध्य प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP विधानसभा चुनाव: बीजेपी की लिस्ट जारी&nbsp;</p></div>
i

MP विधानसभा चुनाव: बीजेपी की लिस्ट जारी 

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

BJP Forth list of candidates for Madhya Pradeshबीजेपी ने सोमवार, 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा की. बीजेपी ने चौथी लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बड़ी खबर ये हैं कि बुधनी से सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे. 57 नामों में 12 ST/SC समुदाय से हैं जबकि 6 महिला उम्मीदवार हैं.

बता दें कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा. दूसरे चुनावी राज्यों की तरह एमपी में भी नतीजे  3 दिसंबर को घोषित होंगे.

इससे पहले बीजेपी 79 (39-39-1) नामों का ऐलान कर चुकी है. पहली लिस्ट में 39, दूसरी में 39 और तीसरी लिस्ट में एक. अबतक कुल 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है

इसके अलावा सोमवार को बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ में 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी की ये दूसरी लिस्ट है.

यहां देखिए लिस्ट

पिछले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन

2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता खो दी. लेकिन वह एक साल से अधिक समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से केवल 15 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं. दूसरी तरफ 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT